मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का रविवार सुबह मुंबई में निधन हो गया. उन्हें 'भारत की कोकिला' के रूप में जाना जाता था. 8 जनवरी को हल्के कोविड लक्षणों के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तबसे उनका इलाज चल रहा था. वह 92 वर्ष की थीं. लता मंगेशकर को ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज डॉ. प्रतीत समदानी और उनकी डॉक्टरों की टीम कर रही थी. उनके स्वास्थ में पिछले सप्ताह तक सुधार दिख रहा था, लेकिन उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई और उन्हें शनिवार की सुबह वेंटिलेटर सपोर्ट पर रख दिया गया. लता मंगेशकर का निमोनिया का भी इलाज चल रहा था. वह 30 जनवरी को COVID-19 और निमोनिया से उबर गईं थीं. यह भी पढ़ें: Lata Mangeshkar Passes Away: लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे नितिन गडकरी और अनुराधा पौडवाल
शनिवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal), महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray), फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) और राकांपा नेता सुप्रिया सुले (Supriya Sule) सहित कई हाई-प्रोफाइल हस्तियां लता मंगेशकर से मिलने अस्पताल पहुंची थी. बता दी कि नवंबर 2019 में मंगेशकर को सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें निमोनिया हो गया था. 28 दिनों के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. उनके निधन पर राजनेताओं से लेकर फिल्म जगत के लोगों ने शोक व्यक्त किया. रामनाथ कोविंद , पीएम मोदी, शरद पवार और अन्य बड़ी हस्तियों ने उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया.अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “लता-जी का निधन मेरे लिए हृदयविदारक है, जैसा कि दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए है. उनके गीतों की विशाल श्रृंखला में भारत के सार और सुंदरता को प्रस्तुत करते हुए, पीढ़ियों ने अपनी आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति पाई. भारत रत्न, लता-जी की उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी',
देखें ट्वीट:
Lata-ji’s demise is heart-breaking for me, as it is for millions the world over. In her vast range of songs, rendering the essence and beauty of India, generations found expression of their inner-most emotions. A Bharat Ratna, Lata-ji’s accomplishments will remain incomparable. pic.twitter.com/rUNQq1RnAp
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 6, 2022
लता मंगेशकर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया,'शब्दों से परे पीड़ा" हैं' 'दयालु और केयरिंग लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं. वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है जिसे भरा नहीं जा सकता. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद करेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी.
देखें ट्वीट:
I am anguished beyond words. The kind and caring Lata Didi has left us. She leaves a void in our nation that cannot be filled. The coming generations will remember her as a stalwart of Indian culture, whose melodious voice had an unparalleled ability to mesmerise people. pic.twitter.com/MTQ6TK1mSO
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2022
उपराष्ट्रपति ने भी लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया:
I am extremely saddened by the demise of Lata Mangeshkar Ji, the Nightingale of Indian Cinema and legendary singer. India has lost its voice in the death of Lata ji, who has enthralled music lovers in India & across the globe with her mellifluous & sublime voice for many decades. pic.twitter.com/C9m3PfexyP
— Vice President of India (@VPSecretariat) February 6, 2022
संजय राउत ने भी ट्वीट किया:
युग संपले... pic.twitter.com/prMUOK74oW
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 6, 2022
नितिन गडकरी ने भी ट्वीट कर किया शोक व्यक्त:
देश की शान और संगीत जगत की शिरमोर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है। पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। वे सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 6, 2022
शरद पवार ने दी श्रद्धांजलि:
जगभरातील कोट्यवधी संगीतप्रेमींच्या कानांना तृप्त करणारे अलौकिक स्वर आज हरपले.
लतादीदींच्या आवाजाच्या परीसस्पर्शाने अजरामर झालेल्या गीतांच्या माध्यमातून हा स्वर आता अनंतकाळ आपल्या मनांमध्ये गुंजन करत राहील.
गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर यांना भावपूर्ण श्रद्धांजली! pic.twitter.com/U9Nhn1KrpE
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) February 6, 2022
हर्षा भोगले ने किया ट्वीट:
In grief. In agony. One of the greatest Indians has left us. Thank you for the songs, the memories, the pride we felt because of you. #LataMangeshkar
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) February 6, 2022
लता मंगेशकर जिंदगी भर अविवाहित रहीं, उनके परिवार में उनके भाई-बहन और उनके बच्चे और दुनिया भर में प्रशंसकों का एक समूह शामिल है. लता दीदी की शान में म्यूजिक डायरेक्टर नौशाद ने लिखा था,“बहुत भारत का दिल आपकी आवाज में धड़कता है."