Controversy: ‘चलते चलते’ सॉन्ग को लेकर आतिफ असलम पर भड़की लता मंगेशकर, कहा-किसी को हक नहीं की...
एवरग्रीन सॉन्ग ‘चलते चलते’ को लेकर लता मंगेशकर बेहद नाराज हैं और उन्होंने आतिफ असलम को ये नसीहत दी है
भारत की स्वर कोकिला कही जानेवाली लता मंगेशकर हमेशा से बॉलीवुड क्लासिक सॉन्ग्स को रीमिक्स और रीक्रिएट न करने का आग्रह करती आई हैं. लता ने हमेशा से यही कहा है कि गानों को रीक्रिएट करना और ओरिजिनल ट्रैक के साथ छेड़छाड़ करना गलत है. ऐसे में अब वो आतिफ असलम पर बेहद खफा हो गई हैं.
ये रहा आतिफ द्वारा गाया हुआ सॉन्ग का नया वर्जन. यहां सुनें.
दरअसल, हाल ही में जैकी भगनानी और कृतिका कामरा की आनेवाली फिल्म ‘मित्रों’ के लिए लता मंगेशकर के आइकॉनिक सॉन्ग ‘चलते चलते’ को रीक्रिएट किया गया. इस गाने के नए वर्जन को आतिफ असलम ने गाया है.
ये रहा इस गाने का ओरिजिनल वर्जन जिसे लता मंगेशकर ने अपनी सुरीली आवाज दी है.
गाने का लेटेस्ट वर्जन के बारे में जब लता को बताया गया तो वो भड़क उठीं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, लता ने कहा, “किसीको हक नहीं वो इतने महान लेखक और सॉन्ग राइटर्स की क्रिएटिविटी के साथ छेड़छाड़ करें.
बात करें फिल्म मित्रों की तो इसे विक्रम मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं और नितिन कक्कड़ इसका निर्देशन कर रहे हैं. ये फिल्म 14 सितंबर, 2018 को रिलीज हो रही है.