वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद विराट कोहली पर भड़का ये एक्टर, कहा-छोड़ दो कप्तानी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. दुख की बात ये भी रही कि टीम इंडिया अब वर्ल्डकप 2019 से बाहर हो गई है. ऐसे में लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक्टर कमाल रशीद खान ने ट्विटर पर कप्तान विराट कोहली को टीम की हार के लिए आड़े हाथ लेते हुए उन्हें फटकार लगाना शुरू कर दिया.

विराट कोहली (Photo Credits: IANS)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) के लिए भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच (semi final match) में टीम इंडिया (team India) को हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ भारतीय टीम (Indian team) विश्वकप मैच से बाहर हो गई. इस बात को लेकर जहां फैंस बेहद दुखी हैं वहीं कई लोगों के भीतर इसे लेकर क्रोध भी है. एक्टर कमाल रशीद खान (Kamaal Rashid Khan) भी टीम इंडिया की हार पर भड़क उठे और उन्होंने इसका सारा जिम्मा इंडियन टीम के कैप्टेन विराट कोहली (Virat Kohli) के सिर धर दिया.

केआरके (KRK) ने ट्विटर पर विराट को जमकर फटकार लगाईं और उन्हें कप्तानी तक छोड़ देने की नसीहत दे डाली. अपने पहले ट्वीट में केआरके ने कहा, "भारतीय टीम के साथ प्रॉब्लम ये है कि उन्होंने न्यूजीलैंड टीम को हलके में लिया और जीत को आसान समझा. उन्हें ये नहीं पता था कि न्यूजीलैंड के गेंदबाज उन्हें रन्स के लिए दौड़ा देंगे."

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने कोहली से सवाल करते हुए लिखा, "तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा कि लोगों को जीत और हार के लिए टीम इंडिया का समर्थन करना चाहिए. भाई आप जरा ये बता दो कि आप जीते कब थे?आप आईपीएल भी नहीं जीत पाए. तो आपको ये कहना चाहिए कि आप हमेशा हारे हो और फिर भी लोग आपको बेस्ट प्लेयर कहेंगे. लोल #आथू!"

अपने अंत के एक ट्वीट में केआरके ने विराट को भारत के इतिहास का सबसे बेकार कप्तान बताते कहा कि उन्हें कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. लेकिन फिर उन्हें प्रचार कैसे मिलेगा?"

इस तरह से एक्टर ने सोशल मीडिया पर विराट को जमकर ट्रोल किया और उनकी खिल्ली उड़ाई.

Share Now

\