मुकेश अंबानी की बहू बनने जा रही हैं श्लोका मेहता, जानें उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता (Akash Ambani) जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं.
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. 9 मार्च, 2019 को आकाश और श्लोका एक दूजे के हो जाएंगे. शादी की तैयारियां पूरे जोरों-शोरों से चल रही हैं. वैसे आकाश की होने वाली पत्नी श्लोका मेहता के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है. इसलिए अब हम आपको श्लोका मेहता के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.
श्लोका मेहता हीरा व्यापारी रसेल मेहता (Russell Mehta) की बेटी हैं. उनकी मां का नाम मोना मेहता (Mona Mehta) है. श्लोका मेहता अपने तीन भाई बहनों में सबसे छोटी हैं. श्लोका ने अपनी हाई स्कूल तक की पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की. उसके बाद की पढ़ाई उन्होंने प्रिंसटन विश्वविद्यालय (अमेरिका) और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से की.
श्लोका पेशे से व्यापारी है. उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पिता की कंपनी में डायरेक्टर के रूप में काम किया. श्लोका एक सोशल वर्कर भी है, जो खुद दूसरों की मदद करती हैं. वह कनेक्टफॉर (ConnectFor) नामक संस्था की को-फाउंडर हैं. श्लोका को जानवरों से बहुत प्यार है. उन्हें घूमना और गानें सुनना बहुत पसंद है.
यह भी पढ़ें: आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की संगीत सेरेमनी में आमिर खान ने लगाए ठुमके, देखें Inside Photos और Videos
आपको बता दें कि श्लोका और आकाश ने एक दूसरे को नौ साल तक डेट किया है. यह दोनों एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते हैं. 30 जून, 2018 को आकाश और श्लोका ने मुंबई में परिवार की मौजूदगी में सगाई की थी. हाल ही में उनकी शानदार प्री-वेडिंग सेरेमनी स्विटजरलैंड में रखी गई थी.
इस कार्यक्रम में कई बॉलीवुड सेलेब्स शरीक हुए थे. साथ ही इस फंक्शन में कई मशहूर बैंड्स ने भी परफॉर्म किया था.