ट्रिपल तलाक पर कीर्ति कुल्हारी का बड़ा बयान, कहा- पवित्र कुरआन का मजाक बनाकर रख दिया था
ट्रिपल तलाक को लेकर हाल ही में सरकार ने जो फैसला लिया उससे देशभर में मुस्लिम महिलाओं को काफी राहत मिली है. सरकार के इस फैसले को लेकर राजनीतिक दलों और धार्मिक संगठनों में कई तरह के मत देखने को मिले हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने भी इस मामले पर अपनी राय रखते हुए मीडिया को बयान दिया है और सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.
ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) को लेकर देशभर में काफी विवाद है और हाल ही में तीन तलाक बिल को मंजूरी भी दे दी गई. सरकार के इस फैसले का जहां कुछ धार्मिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने स्वागत किया है वहीं कई लोगों ने इसका विरोध भी किया है. बॉलीवुड में भी लोगों के बीच इस बिल को लेकर मतभेद देखने को मिले हैं. हाल ही में अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने इस मामले पर सरकार का समर्थन करते हुए तीन तलाक बिल का स्वागत है.
नवभारत टाइम्स से हुई बातचीत में कीर्ति ने सवाल किया कि इतने वर्षों से इस देश में चल क्या रहा है? उन्होंने कहा, "तीन तलाक का पवित्र किताब कुरआन में जो अर्थ था लोगों ने इसका मतलब ही बदल दिया और इसका गलत फायदा उठाया. देखा जाए तो लोगों ने कुरआन (Quran) का मजाक बनाकर रख दिया था और इतने साल से यही चल रहा था. ये बेहद अजीब है कि किसी ने आपको तीन बार तलाक कह दिया और उसके साथ आपने सभी संबंध पलभर में खत्म हो गए."
कीर्ति ने आगे बात करते हुए कहा, "लोग नहीं बदल सकते और इसलिए आपको नीयम बदलना जरूरी था. सरकार ने यहां वही किया और कानून में बदलाव किया. इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं था जिससे मुस्लिम महिलाओं की हालत को सुधारा जा सके. नए कानून के बाद अब अगर मुस्लिम व्यक्ति अपनी पत्नी को तलाक देना चाहता है तो इसे भी कानून का सहारा लेना ही होगा. अब किसी भी विशेष धर्म के लिए कोई अलग कानून नहीं होगा और सभी के लिए कानून एक सामान होगा."
बात करें फिल्मों की तो कीर्ति हाल ही में फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) में नजर आएंगी. इस फिल्म के बाद अब वो वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' (Bard of Blood) में इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है.