UP: खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में मचा हंगामा, गुस्साई भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
ये मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का है जहां खेसारी लाल यादव लाइव परफॉर्मेंस देने पहुंचे थे
भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के लिए समय काफी नकारात्मकताओं से भरा हुआ है. हाल ही में उन्होंने फेसबुक लाइव में बताया था कि उनपर हमला करने की कोशिश की गई थी. अब इस बार एक लाइव शो में परफॉर्म करने पहुंचे खेसारी के शो में लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की और तोड़फोड़ किया. ये मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी का है. सोमवार को जहांगीराबाद स्थित रमता राम चतुर्भुजी की तपोस्थली पर आयोजित रामपुर महोत्सव में खेसारी अपना लाइव परफॉर्मेंस देने वाले थे.
इस कार्यक्रम में स्टेज पर कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, सांसद प्रियंका सिंह रावत, विधायक बैजनाथ रावत और स्थानीय विधायक उपेंद्र रावत समेत अन्य बीजेपी नेता मौजूद थे. बताया जा रहा है कि दोनों मंत्री, सांसद और विधायक की इस कार्यक्रम से विदाई के बाद खेसारी लाल यादव यहां पहुंचे. शो में मौजूद लोग इस बात से खफा था कि खेसारी ने यहां आने में काफी देर लगाई. गुस्साए लोगों ने शो में पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया और साथ ही जमकर तोड़फोड़ की.
मौके पर मौजूद पुलिस (UP police) को हालत पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. नाराज लोगों ने स्टेज पर ईंट और पत्थर से वार करना शुरू कर दिया. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने वहां की स्थिति को नियंत्रित किया.
आपको बता दें कि खेसारी भोजपुरी के जाने मानें सुपरस्टार हैं. गायकी के साथ ही उनकी एक्टिंग को भी लोग खूब पसंद करते हैं.