Dil Mein Dhuka Ke Batam: काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का ये नया भोजपुरी गाना हो रहा है जमकर वायरल, 23 लाख से अधिक बार देखा गया

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ये गाना एल्बम दुल्हन वही जो पिया मन भाए (Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye) से है. इस गाने को आवाज दी है खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने जबकि म्यूजिक दिया है रजनीश मिश्रा ने. गाने के बोल लिखे हैं यादव राज ने.

दिल में दुका के बटम (Image Credit: YouTube)

Dil Mein Dhuka Ke Batam: भोजपुरी इंडस्ट्री में काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की जोड़ी सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक हैं. जब भी परदे पर ये साथ आते हैं कमाल कर जाते हैं. फिर चाहे इनकी फिल्में हो या गाने वो दर्शकों को बेहद पसंद आती है. ऐसे में अब काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का एक नया भोजपुरी गाना यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए है. जिसमें दोनों की जोड़ी देखते ही बन रही है. दरअसल ये गाना है ‘दिल में दुका के बटम’ (Dil Mein Dhuka Ke Batam) जो काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के बोल और म्यूजिक तो बेहद कैची है ही इसके साथ ही इस विदेशी लोकेशन पर शूट किया गया है. गाने की सिनेमेटोग्राफी भी काफी शानदार है. जो इस पूरे गाने को हाई क्लास बनता है.

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ये गाना एल्बम दुलहिन वही जो पिया मन भाए (Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye) से है. इस गाने को आवाज दी है खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने जबकि म्यूजिक दिया है रजनीश मिश्रा ने. गाने के बोल लिखे हैं यादव राज ने. ये एल्बम यशी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बना है. जबकि वहीं ऑडियो लेबल फिलमची म्यूजिक का है.

3 दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को 23 लाख से अधिक के व्यूज मिल चुके हैं. ऐसे में साफ है कि आने वाले दिनों में इसके व्यूज और भी बढ़ने वाले हैं. सो ऐसे में अगर आप अपने कलेक्शन को और शानदार बनाना चाहते है तो इस गाने को बेशक रख सकते है. जो किसी भी पार्टी और फंक्शन के लिए एक शानदार चॉइस है.

Share Now

\