सारा अली खान को बारिश से बचाने के लिए छतरी पकड़े दिखे कार्तिक आर्यन, यूजर्स बोले- परफेक्ट बॉयफ्रेंड

दोनों जब डांस स्टूडियो से बाहर निकले तो बारिश हो रही थी ऐसे में सारा भीग ना जाए तो कार्तिक ने छतरी थाम ली. जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

(Photo Credits: Yogen Shah)

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के नजदीकियों की चर्चा इन दिनों बॉलीवुड (Bollywood) में काफी तेज है. दरअसल जब से करण जौहर (Karan Johar) के शो में सारा ने कार्तिक आर्यन के लिए अपनी दीवानगी का इजहार किया था. तभी से इन दोनों को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. जिसके बाद दोनों को इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल (Love Aaj Kal) के सीक्वल के लिए कास्ट किया गया. इस फिल्म के बाद तो इनके बीच की बॉन्डिंग और भी बढ़ गई. दोनों को कई मौकों पर साथ देखा जाने लगा. फिर चाहे एअरपोर्ट हो या रेस्टोरेंट दोनों साथ साथ ही दिखाई दिए. तो वहीं सारा अली खान के जन्मदिन पर कार्तिक आर्यन बैंकाक पहुंचकर उन्हें सरप्राइज दिया था.

ऐसे में अब एक बार फिर दोनों को साथ देखा गया है. लेकिन इस बार एक दूसरे को लेकर इनकी केयर दिखाई दी. जिसके देखने के बाद यूजर्स कार्तिक आर्यन को एक परफेक्ट बॉयफ्रेंड बता रहे हैं. दरअसल कार्तिक और सारा को जुहू के डांस रिहर्सल स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया. इस मौके पर दोनों ही कैसुअल लुक में दिखाई दिए.

लेकिन इस दौरान सबसे खास बात जो देखने को मिली वो थी कार्तिक आर्यन का सारा को लेकर केयरिंग नेचर. दरअसल दोनों जब डांस स्टूडियो से बाहर निकले तो बारिश हो रही थी ऐसे में सारा भीग ना जाए तो कार्तिक ने छतरी थाम ली. जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

वर्कफ्रंट की बात करे तो सारा इन दिनों वरुण धवन के साथ फिल्म कूली नंबर 1 की शूटिंग में व्यस्त हैं. जबकि कार्तिक पति पति और वो की शूटिंग में.

Share Now

\