बॉलीवुड की हॉट अदाकारा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) जितना अपनी खूबसूरती एक लिए जानी जाती हैं उतना ही वो अपनी हॉट पर्सनालिटी के लिए भी मशहूर हैं. करीना की फिटनेस और उनका स्टाइल हमेशा से लोगों का ध्यान आकर्षित करता आया है. लेकिन इसके पीछे करीना को खुद भी काफी मेहनत करनी पड़ती है. ये बात भी किसी से छिपी नहीं कि करीना जिम में घंटों तक पसीना बहाती हैं.
अब सोशल मीडिया पर करीना के योगा सेशंस की कुछ फोटोज वायरल हुई हैं जिसे देखकर अब फैंस हैरान रह गए हैं. फोटोज में करीना योगासन (Yogasana) के ऐसे चैलेंजिंग पोज करती हुईं नजर आ रही हैं जो शायद किसी भी आम आदमी के लिए आसान नहीं होगा.
करीना बेशक अपनी इस फोटोज से लोगों को फिटनेस गोल्स दे रही हैं. एक एक्ट्रेस के रूप में फिट पर्सनालिटी के तौर पर लोगों का दिल जीतने वाली करीना का ये राज भी अब सभी के सामने हैं. परफेक्ट बॉडी फिजिक के लिए उन्हें जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती हैं.
करीना जिम के साथ ही योग और पाइलेट्स क्लासेज अटेंड करती हैं. अपने बीजी शेड्यूल से भी वो समय निकालकर एक्सरसाA4%AF%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A4%B0+%E0%A4%B8%E0%A4%95%E0%A4%A4%E0%A5%87+%E0%A4%B9%E0%A5%88%E0%A4%82+%E0%A4%86%E0%A4%AA%3F&body=Check out this link https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fentertainment%2Fkareena-kapoor-hot-yoga-pose-leaves-fans-astounded-viral-photos-236872.html" title="Share by Email">