पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में एक साथ दिखे करण जौहर-कंगना रनौत, लोगों ने कहा- मोदी है तो मुमकिन है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्रीमंडल का 30 मई, गुरुवार की शाम को राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ

करण जौहर, रजनीकांत, कंगना रनौत, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, अभिषेक कपूर और सिद्धार्थ रॉय कपूर (Photo Credits: Instagram)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनकी मंत्रीमंडल में 30 मई, गुरुवार की शाम को राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) में पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस समारोह में देश के कई बड़े और जाने-माने चेहरे उपस्थित थे. खास बात ये रही कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े पॉपुलर स्टार्स ने भी इस सेरेमनी में हिस्सा लिया. मीडिया में आई फोटोज में देखा गया कि रजनीकांत, कंगना रनौत, करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, सुशांत सिंह राजपूत समेत कई नामचीन स्टार्स यहां मौजूद हैं.

इस सेरेमनी से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल (viral) हो रही है जिसमें कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और करण जौहर एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं. इन दोनों के बीच चल रहे कोल्ड वॉर के बारे में तो न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग बल्कि इनके फैंस भी वाकिफ हैं.

फोटो में देखा गया कि करण जौहर (Karan Johar) सेल्फी ले रहे हैं तो वहीं रजनीकांत (Rajinikanth), कंगना रनौत, फिल्म निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा, अभिषेक कपूर और सिद्धार्थ रॉय कपूर फोटो के लिए पोज कर रहे हैं. इस फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं और इस बात को लेकर सवाल कर रहे हैं कि क्या कंगना और करण के बीच सुलह हो गई है?

'मोदी है तो मुमकिन है', 'ये मोदी जी का कमाल है' इस तरह के कमेंट्स इनकी सेल्फी फोटो पर देखने को मिले हैं. आपको बता दें कि कंगना ने करण के चैट शो 'कॉफी विद करण' में उन्हें भाई-भतीजावाद (Nepotism) का ध्वज वाहक बताकर मीडिया में नया विवाद खड़ा कर दिया था. इसके बाद से ही इन दोनों के बीच अनबन चल रही थी.

Share Now

\