पाकिस्तान में बैन हुई बॉलीवुड फिल्मों तो बोले कैलाश खेर, कहा- ये उनका नुक्सान है, हमें फर्क नहीं पड़ता

भारत सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के विरोध में पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों पर वहां बैन लगा दिया है. ऐसे में इस बात को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सिंगर कैलाश खेर ने कहा कि बैन कर देने से उन्हें और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा.

कैलाश खेर (Photo Credits : Facebook)

पाकिस्तान (Pakistan) ने बॉलीवुड फिल्मों के प्रचार प्रसार और साथ ही भारतीय फिल्म कलाकारों को दर्शाने वाले टीवी कमर्शियल्स पर बैन लगा दिया है. इस बात को लेकर अब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपनी प्रतिक्रया दी है. कैलाश खेर (Kailash Kher), जॉन अब्राहम (John Abraham) और साथ ही निर्देशक निखिल आडवाणी (Nikhil Advani) ने इस विषय पर मीडिया से बात करते हुए अपना बयान दिया है.

सिंगर कैलाश खेर ने कहा, "भगवान के आशीर्वाद से भारत को हम प्रगति के मार्ग पर लेकर जा रहे हैं. तो अगर पाकिस्तान ने हमारी फिल्मों पर बैन लगा भी दिया है तो ये उनका नुक्सान है. इस बात से हमें फर्क नहीं पड़ता."

जब कैलाश खेर से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड कलाकारों को भी पाकिस्तानी एक्टर्स (Pakistani actors) को बैन कर देना चाहिए? तो उन्होंने जवाब दिया, "किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले इंडस्ट्री में लोगों के बीच एकता का होना बहुत जरुरी है."

ये भी पढ़ें: भारतीय फिल्मों की सीडी को पाक द्वारा बैन करने के फैसले को मशहूर सिंगर आशा भोसले ने किया ट्रोल, लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

इस विषय पर जॉन अब्राहम ने कहा, "देश पहले आता है." अपने इस बयान से जॉन ने साफ कर दिया कि वो देश को प्राथमिकता देते हैं और सरकार के फैसले के साथ हैं.

फिल्म 'बाटला हाउस' (Batla House) के निर्देशक निखिल आडवाणी ने कहा, "एक तरफ हमारे सैनिक मर रहे हैं, देश के लड़ रहे हैं और एलओसी की रक्षा कर रहे हैं और दूसरी तरफ हम अपनी फिल्में वहां रिलीज कर रहे हैं. ये ठीक नहीं है."

गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के विरोध में पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों पर वहां बैन लगा दिया है.

Share Now

संबंधित खबरें

PAK vs SA 3rd ODI 2024 Preview: जोहानसबर्ग में लाज बचाने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान सूपड़ा साफ करने के इरादे से तैयार, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

SA vs PAK 3rd ODI Pitch Report And Johannesburg Stats: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे, यहां जानें वांडरर्स स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

SA vs PAK 3rd ODI 2024 Dream11 Team Prediction: आज साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम

South Africa vs Pakistan 3rd ODI 2024 Live Streaming: आज तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

\