क्या सनी लियोन की गोद में हैं तैमूर अली खान? जानें इंटरनेट पर वायरल इस फोटो की सच्चाई

सनी लियोन की इस वायरल फोटो ने लोगों को असमंजस में डाल दिया है. जिसके बाद हम अब आपको इसकी सच्चाई बताने जा रहे हैं

क्या सनी लियोन की गोद में हैं तैमूर अली खान? जानें इंटरनेट पर वायरल इस फोटो की सच्चाई
सनी लियोन (Photo Credits: Yogen Shah)

एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल (viral) हो रही हैं. इस फोटो में वो एक बेहद ही क्यूट से बच्चे के साथ नजर आईं. इस बच्चे के साथ उनकी तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या ये बच्चा वाकई तैमूर अली खान हैं (Taimur Ali Khan) ? दरअसल, हाल ही में सनी मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर मीडिया द्वारा स्पॉट की गई.

सनी यहां अपने जुड़वां बेटे आशेर सिंह वेबर (Asher Kaur Weber) और नोआ सिंह वेबर (Noah Singh Weber) के साथ मौजूद थी. एक बेटे को सनी ने अपनी गोद में उठा रखा था तो वहीं दूसरे बेटे को उनकी नैनी ने गोद में लिया हुआ था.

सोशल मीडिया पर सनी और उनके बेटे कि क्यूट फोटोज वायरल होने के बाद लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हो गए कि क्या ये बच्चा तैमूर अली खान है?

सोशल मीडिया पर वायरल उनकी तस्वीरों पर लोगों ने कमेंट करके इसे लेकर सवाल भी पूछना शुरू कर दिया. आपको बता दें कि सनी और डेनियल वेबर (Daniel Weber) के तीन बच्चे हैं. दो बेटों के अलावा इन्हें एक बेटी भी है जिसका नाम निशा कौर वेबर (Nisha Kaur Weber) है.

सनी लियोन और उनका बेटा (Photo Credits: Yogen Shah)

अब इस बात में कोई शक नहीं कि सनी के बेटे भी अपनी क्यूटनेस और मासूमियत से तैमूर अली खान को सोशल मीडिया पर कड़ी टक्कर दे रहे हैं और साथ ही लोगों के बीच पॉपुलर भी हो रहे हैं.


संबंधित खबरें

"We Are Separated but Not Divorced": 'हम अलग हुए हैं, लेकिन तलाक नहीं लिया', ए आर रहमान की पत्नी साइरा रहमान की सफाई!

The Diplomat Box Office Collection Day 2: जॉन अब्राहम स्टारर 'द डिप्लोमैट' को मिला दर्शकों का प्यार, बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन किया 4.68 करोड़ का कारोबार

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari New Release Date: वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की नई रिलीज डेट आउट, 12 सितंबर 2025 को होगी रिलीज

Bollywood Divas Who Ruled Both Pageants and Films: ऐश्वर्या राय से प्रियंका चोपड़ा तक, 8 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो बनीं ब्यूटी क्वीन

\