बड़ी खबर! कैंसर से जूझ रहे इरफान खान लौटे भारत, सामने आई ये फोटोज

इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से ग्रस्त होने के बाद लंदन में अपना उपचार करवा रहे थे

इरफान खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के चाहनेवालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. इरफान आज मुंबई (Mumbai) वापस लौट आए हैं. इरफान आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर मीडिया द्वारा स्पॉट किए गए. इरफान की कुछ फोटोज पापाराजी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई. बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर इरफान की एक फोटो को पोस्ट करते हुए खास जानकारी दी है.

बताता गया कि इरफान आज भारत लौट आए हैं. इरफान नहीं चाहते थे कि उनकी फोटोज ली जाए और इसलिए उन्होंने अपना चेहरा भी छुपा रखा था. मीडिया ने भी उनके इस फैसले का सम्मान करते हुए उन्हें फोटो के लिए नहीं कहा. हालांकि पीछे से ली गई इरफान की कुछ फोटोज देखने को मिली है जिसमें वो ब्लैक कैप, पिंक जैकेट और कार्गो पैंट पहने हुए नजर आए.

आपको बता दें कि इरफान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuro Endocrine Tumor) से पीड़ित थे जिसके बाद वो अपना इलाज करवाने के लिए फौरन लंदन रवाना हो गए. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से काफी महीनों तक इरफान दूर ही थे और उनके फैंस यहां उन्हें बेहद मिस कर रहे हैं.

इरफान की भारत (India) वापसी को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे जिसके बाद अब आखिकार वो अपने वतन लौट आए हैं.बेशक ये खबर उनके सभी चाहनेवालों की बेहद राहत भरी है.

Share Now

\