इरफान खान के फैंस के लिए लंदन से आई ये बुरी खबर

इरफान खान कैंसर की बीमारी से पीड़ित होने के चलते लंदन में अपना इलाज करवा रहे हैं

इरफान खान (Photo Credits : Facebook)

इरफान खान बीते 2 महीनों से लंदन में अपनी कैंसर की बीमारी का इलाज करवा रहे हैं. न्यूरो एंडोक्राइन कैंसर से पीड़ित इरफान ने कुछ ही समय पहले बताया था कि इस बीमारी के चलते उन्हें काफी तकलीफ सहनी पड़ रही है लेकिन अपने दोस्त, रिश्तेदार और फैंस की दुआओं के चलते उन्हें हिम्मत मिल रही है. अपनी बीमारी के चलते अपने काम से ब्रेक पर चल रहे इरफान ने हाल ही में हिम्मत दिखाते हुए अपने फिल्म प्रोजेक्ट्स का काम शुरू कर दिया था. बताया गया था कि वो जल्द ही वेब सीरीज के लिए शूटिंग करेंगे. अब मीडिया में आई ताजा खबर की मानें तो इरफान ने अपनी  बुरी सेहत के चलते इस वेब सीरीज के काम को बीच में ही छोड़ दिया है.

दरअसल इरफान ने कुछ ही दिन पहले एआईबी की आगामी वेब सीरीज ‘गोरमिंट’ में काम करने का फैसला किया था. लेकिन अब उनकी सेहत उनका साथ नहीं दे रही और इस वजह से वो वेब सीरीज के काम को पूरा करने में वो असमर्थ महसूस कर रहे हैं.

कैंसर से पीड़ित इरफान को अब तक 6 कीमोथेरेपी दी जा चुकी है. इसी के चलते उनका स्वास्थ काफी कमजोर हो गया है. बताया गया था कि 5वें कीमो के बाद तो उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल में भरती कराना पड़ा. उनके शरीर में बिलकुल भी ताकत नहीं थी.

हाल ही में इरफान की फिल्म ‘कारवां’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. फिल्म में जहां इरफान के काम को सराहा गया वहीं फैंस उन्हें काफी मिस भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी सेहत को लेकर उन्हें ढ़ेरों मैसेजेस भी आ रहे हैं. गौरतलब है कि इतनी नाजुक स्थिति में भी इरफान काफी हिम्मत से काम ले रहे हैं और कैंसर से अपनी लड़ाई का बहादुरी से सामना कर रहे हैं.

Share Now

\