Troll: प्लेन क्रैश के दौरान इंडोनेशिया में थी स्वरा भास्कर, ट्रोलर्स ने पूछा- तुम कैसे बच गई?

स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर अपने सलामती की खबर क्या दी कि ट्विटर पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा

स्वरा भास्कर (Photo Credits: Twitter)

सोमवार को जकार्ता के सुकर्णो हत्ता अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के महज 13 मिनट बाद ही इंडोनेशियाई प्लेन लॉयन एयर क्रैश हो गई.  इस हादसे में पायलट समेत सवार 189 लोगों ने मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. इधर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बताया कि इस हादसे के दौरान वो इंडोनेशिया में ही मौजूद थी. लेकिन भगवान की दया से वो सकुशल और सुरक्षित हैं.

सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के जरिए स्वरा ने लिखा, "मैं इंडोनेशिया में मौजूद हूं और मैं सेफ हूं. उन परिवार वालों के साथ मेरी दुआएं और सहानिभूति जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खो दिया. भावपूर्ण श्रद्धांजलि."

स्वरा की चुटकी लेते हुए इसी तरह के कई ट्वीट्स देखने को मिले हैं.

स्वरा ने जैसे ही ये ट्वीट किया ट्विटर पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने उनसे सवाल किया कि क्या उनसे उनकी सलामती के बारे में किसी ने पूछा था?

ये भी पढ़ें: इंडोनेशिया: जकार्ता से पंगकल पिनांग के लिए जा रहा विमान क्रैश, 188 यात्री थे सवार

तो कुछ लोगों ने सारी हद्दें पार करते हुए कहा कि तुम कैसे बच गई?

आपको बता दें कि लायन एयर विमान के कैप्टन भारतीय पायलट भव्य सुनेजा थे. , कैप्टन सुनेजा और सह-पायलट हरविनो विमान उड़ा रहे थे. इस  विमान में चालक दल के 6 सदस्य थे, जिनमें 3 प्रशिक्षु थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, 31 वर्षीय सुनेजा को उड़ान के 6000 घंटों का अनुभव था, जबकि सह-पायलट को 5000 से ज्यादा घंटे की उड़ान का अनुभव था. लेकिन इसके बावजूद ये हादसा हुआ.

Share Now

\