इंडियन आइडल 11 में आए कंटेस्टेंट ने नेहा कक्कड़ को जबरदस्ती किया किस, सेट पर मौजूद लग रह गए सन्न
इस प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स जो गुजराती परिधान पहने हुए और हाथ में गिफ्ट्स लेकर पहुंचा है. नेहा कक्कड़ उसके पास से जब गिफ्ट लेती है तो वो शख्स उनके गाल पर किस कर लेता है. जिसे देख आदित्य नारायण और जज अनु मलिक दंग रह जाते हैं.
मशहूर रियलिटी शो इंडियन आइडल (India Idol) के नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है. एक बाद एक कंटेस्टेंटस अपने सुर से जजेस का चौंका रहे हैं. लेकिन अब इंडियन आइडल 11 (Indian Idol 11) के सेट पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हर की चौंक गया. दरअसल शो में आए एक कंटेस्टेंट ने नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को जबरन किस करने की कोशिश की है. उसकी इस हरकत को देखने के बाद वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया है. सोनी टीवी (Sony TV) के नए प्रोमो में ये पूरा वाकया देखने को मिला है.
दरअसल इस प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स जो गुजराती परिधान पहने हुए और हाथ में गिफ्ट्स लेकर पहुंचा है. इस शख्स ने आते ही नेहा कक्कड़ से पूछा कि क्या आपने पहचाना मुझे? जिसके बाद नेहा उसके पास से सारे गिफ्ट लेती है और शुक्रिया करने के उसे गले लगाती है. लेकिन तभी वो शख्स उनके गाल पर किस कर लेता है. शो के होस्ट आदित्य नारायण और जज अनु मलिक ये सब कुछ देखकर दंग रह जाते हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद एक बाद एक कई यूजर्स ने इस घटना की निंदा की है. तो यूजर ने नेहा को अगली बार संभलकर रहने के लिए कहा.
आपको बता दे कि मीटू विवाद के बाद शो हटाए गए जज अनु मलिक एक बार फिर शो का हिस्सा बने है. जबकि विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ भी उनके साथ बतौर जज शो में नजर आ रहे हैं.