सेलेब्रिटी की गंदी हरकत का खुलासा, स्कूल में बेस्ट फ्रेंड का सेक्स टेप किया था रिकॉर्ड
इंग्लैंड के रग्बी प्लेयर और टीवी स्टार जेम्स हस्केल को लेकर हाल ही में ऐसा खुलासा हुआ है जिसने उनके अभी फैंस को हैरान कर दिया है. बताया जा रहा है कि स्कूल के दिनों में जेम्स ने अपने मित्र और उनकी गर्लफ्रेंड का सेक्स टेप बनाकार उसे लीक कर दिया तगा, इस बात के चलते उन्हें ससपेंड किया गया था.
टीवी स्टार और इंग्लैंड के पूर्व रग्बी प्लेयर जेम्स हस्केल (James Haskell) को लेकर ऐसा खुलासा हुआ है जिसनें उनके सभी फैंस को हैरान कर दिया है. बताया गया कि जेम्स जब स्कूल में था तब उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड का सेक्स टेप (Sex Tape) बनाकर उसे लीक कर दिया था. इस बात के चलते उन्हें स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया था. मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट में इस बात क खुलासा हुआ है जिसके बाद लोग इस बात को सुनकर चौंक उठे हैं. जेम्स और उनके दोस्त पॉल डोरन जोन्स (Paul Doran Jones) के बीच इस बात को लेकर अनबन भी हुई थी.
मेट्रो डॉट युके की रिपोर्ट के अनुसार, जेम्स और उनके दोस्त डोरन जोन्स क्रोथोर्न के वेलिंगटन कॉलेज (Wellington College, Crowthorne) में पढ़ा करते थे. ये बात साल 2003 की है जब जेम्स ने डोरन जोन्स और उनकी गर्लफ्रेंड को सेक्स (Sex) करते समय टेप करने का प्लान बनाया था.
तब जेम्स 18 साल के थे. उन्होंने छात्रावास की अलमारी में कैमरा छुपा रखा था और अपने ही दोस्त का सेक्सी वीडियो रिकॉर्ड किया था. हैरानी की बात ये थी कि उस लड़की को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसका वीडियो बनाया जा रहा था. बाद में उनके वीडियो को जेम्स और डोरन जोन्स के दोस्तों ने भी देखा. इस बात का पता जब उस लड़की को लगा तो वो बेहद नाराज हो गईं और खुद उस सेक्स टेप को छीनकर उसे नष्ट कर दिया था. लेकिन क्योंकि उन्होंने स्कूल का 'नो सेक्स रूल' (No Sex Rule) तोड़ा था, इसलिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था.
वहीं जेम्स जोकि अंडर 17, 18 andअंडर 19 लेवल के लिए इंग्लैंड को रिप्रेजेंट करते थे, उन्हें भी सस्पेंड कर दिया गया था. इसके अलावा डोरन जोन्स को स्कूल से निकाल दिया गया था.
I'm A Celebrity इस टीवी शो में जेम्स के काम करने की खबर सामने आने के बाद उन्हें लेकर ये खुलासा हुआ है. कुछ ही समय पहले अपने एक इंटरव्यू में खुद जेम्स ने इस बारे में बताते हुए हंसी उड़ाई थी. उस दौरान उन्होंने अपनी गलती को स्वीकारते हुए इसे मूर्खता पूर्ण कार्य बताया था.