ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 3 दिनों में पार की 50 करोड़ की कमाई
बिहार के मैथेमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म 'सुपर 30' से ऋतिक रोशन दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. ऋतिक की इस फिल्म ने अपने रिलीज के तीन दिनों में 50 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्म की कलेक्शन को देखकर पता चलता है कि दर्शक इसे काफी हद तक पसंद कर रहे हैं.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पोंस मिलता नजर आ रहा है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के महज तीन दोनों में 50 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 11.83 करोड़ की कमाई की तो वहीं दूसरे दिन 20.74 करोड़ बटोरे. रविवार को फिल्म ने 20.74 करोड़ की आमदनी की.
कुलमिलाकर तीन दोनों में इस फिल्म ने 50.76 करोड़ का कलेक्शन किया है. अपनी रिलीज के पहले दिन के मुकाबले इसके दूसरे और तीसरे दिन वीकेंड्स पर कमाई में बढ़िया इजाफा देखने को मिला है.
फिल्म की कमाई के आंकड़ों को फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर शेयर किया. फिल्म की कमाई को मद्देनजर रखते हुए ये कहा जा सकता है कि दर्शकों को आनंद कुमार (Anand Kumar) के अंदाज में ऋतिक का काम काफी पसंद आया है.
आपको बता दें कि मैथेमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म 'सुपर 30' में उनके जीवन संघर्ष को दर्शाया गया है. किस तरह से आनंद कुमार ने अपनी कोचिंग क्लास 'सुपर 30' को कायम रखने के लिए मेहनत की और गरीब बच्चों को आईआईटी के काबिल बनाया, इस खानी को पेश किया गया है.
फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया जिसमें ऋतिक के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), नंदीश सिंह (Nandish Singh) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने भी काम किया है.