चेन्नई: ऋतिक रोशन पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

कंगना रनौत के साथ विवाद के बाद अब ऋतिक रोशन एक नए मामले में फंस गए हैं

ऋतिक रोशन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं. कंगना रनौत से विवाद के बाद अब वो एक नए पचड़े में फंस गए हैं. ऋतिक समेत अन्य 8 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप के चलते चेन्नई पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि Kodungaiyur (चेन्नई) के स्टॉकिस्ट आर. मुरलीधरन ने उन सभी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें धोखा दिया है. जानकारी है कि ऋतिक द्वारा 2014 में लॉन्च किया गया ब्रैंड एचआरएक्स के लिए उन्हें स्टॉकिस्ट के तौर पर रखा गया था.

शिकायत में मुरलीधरन ने कहा की ऋतिक ने उन 8 लोगों के साथ मिलकर उनके 21 लाख रुपए ठग लिए. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, उन्होंने आरोप लगाया कि एचआरअक्स ब्रैंड के प्रोडक्ट्स को समय पर डिलीवर नहीं किया जा रहा था और उन्हें बिना बताए ही इसकी मार्केटिंग टीम को हटा दिया गया. इसी के चलते सेल न होने पाने के कारण उनके पास प्रोडक्ट्स यूं ही पड़ा हुआ था.

बाद में माल न बिक पाने के कारण जब मुरलीधरन ने वो सभी प्रोडक्ट्स उन्हें वापस लौटाए तो ऋतिक और उन लोगों ने उन्हें उनके पैसे लौटाने से मना कर दिया. इसके कारण मुरलीधरन को भारी नुक्सान सहना पड़ा. गोदाम का किराया और सभी कर्मचारियों की वेतन को जोड़कर उनपर लगभग 21 लाख का भारा आ गया.

मुरलीधरन ने उनके खिलाफ जून में मामला दर्ज कराया था. इसी के चलते अब चेन्नई पुलिस ने ऋतिक समेत सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज किया है. फिलहाल इस मामले की कड़ी जांच की जा रही है.

 

 

Share Now

\