शाहरुख खान को डॉक्टरेट डिग्री देना चाहती थी जामिया मिलिया इस्लामिया, इस वजह से सरकार ने कर दिया इनकार

शाहरुख खान भी दिल्ली में स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र रह चुके हैं.

शाहरुख खान (Photo Credits: Twitter)

दिल्ली की जानी मानी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित करना चाहती थी लेकिन मानव संसाधन मंत्रालय (HRD Ministry) ने उनके इस निवेदन को नामंजूर कर दिया है. सरकार का मानना है कि शाहरुख को पहले ही मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी से ये सम्मान मिला हुआ है. ऐसे में एक बार फिर दूसरी यूनिवर्सिटी द्वारा उन्हें ये सम्मान देना ठीक नहीं. हालांकि इस मामले को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई मनाई नहीं है

इंडियन एक्सप्रेस पर छपी रिपोर्ट में आरटीआई (RTI) द्वारा दी गई जानकारी के हवाले से बताया गया कि जामिया ने 3 महीने पहले शाहरुख को सम्मानित करने को लेकर मंत्रालय को अपना आवेदन दिया था. जिसके बाद अब फरवरी में उनके इस आवेदन को लेकर सरकार का जवाब आया है.

आपको बता दें कि शाहरुख ने जामिया मिलिया इस्लामिया से ही पढ़ाई की है. वो सन 1988-90 के बैच में थे लेकिन अटेंडेंस की कमी के कारण वो फाइनल एग्जाम नहीं दे पाए थे. जामिया ने जनवरी 30, 2018 को शाहरुख खान को पत्र लिखकर बताया कि वो उन्हें इस डिग्री से सम्मानित करना चाहते हैं और उन्हें मंत्रालय के जवाब का इंतजार है. इसके बाद फरवरी 17, 2018 को शाहरुख ने इस डिग्री को स्वीकार करने के लिए यूनिवर्सिटी को अपनी मंजूरी दी थी.

Share Now

\