हाउसफुल 4: #MeToo के आरोपों में फंसे नाना पाटेकर को राणा दग्गुबाती ने किया रिप्लेस
हाल ही में नाना पाटेकर ने इस फिल्म से एग्जिट ले लिया था जिसके बाद अब राणा दग्गुबाती की एंट्री हो गई है
नाना पाटेकर पर 'मी टू अभियान' के तहत बॉलीवुड एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के आरोप लगाए. आरोपों से घिरने के बाद नाना पाटेकर ने साजिद खान की फिल्म 'हाउसफुल 4' से क्विट कर लिया. इसके बाद अब साउथ के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती की इस फिल्म में एंट्री हो गई है. जानकारी के अनुसार, इस फिल्म में नाना पाटेकर को रिप्लेस करते हुए अब उनके रोल को राणा दग्गुबाती अदा करेंगे.
मुंबई मिरर से इस खबर की पुष्टि खुद राणा ने की है. बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते राणा को इस फिल्म का नरेशन दिया गया और स्क्रिप्ट सुनने के बाद उन्होंने फौरन इस कहानी के लिए अपनी मंजूरी दे दी. फिल्म के लिए एक्टर ने सोमवार को साइन किया. इस बारे में बात करते हुए राणा दग्गुबाती ने कहा, "हैदराबाद के बाहर काम पाना हमेशा से मेरे लिए बेहतरीन अनुभव रहा है जहां मुझे कई नई चीजें करने और सीखने मिलती हैं. मैं 'हाउसफुल' जैसे जॉनर का कभी हिस्सा नहीं रहा हूं और हमेशा एक नए जॉनर पर काम करना मेरे लिए एक्साइटिंग रहा है. एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ काम करना...साजिद नाडियाडवाला और फरहाद समजी के साथ जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है."
ये भी पढ़ें: ‘हाउसफुल 4’ की टीम ने सेट पर छेड़छाड़ की खबरों पर दिया ये ऐसा रिएक्शन, किसी को नहीं थी उम्मीद
आपको बता दें कि इस फिल्म में अक्षय के साथ ही रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सनॉन और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं. इस फिल्म के लिए इन दिनों मुंबई में शूटिंग की जा रही है और इस हफ्ते राणा भी कास्ट से जुड़ जाएंगे. इस फिल्म में वो गजल गायक का किरदार निभाएंगे.
गौरतलब है कि 'मी टू' के आरोपों के चलते नाना पाटेकर के अलावा साजिद खान को भी निर्देशक की कुर्सरी छोड़नी पड़ी. उनके बाद अब फरहाद समजी ने फिल्म के डायरेक्टर पद की कमान संभाली है.