Housefull 4 Movie Review: दिवाली पर अक्षय कुमार ने कॉमेडी से किया धमाका लेकिन 'हाउसफुल 4' की कहानी से गायब है 'लॉजिक'

अक्षय कुमार, कृति सनॉन, रितेश देशमुख, कीर्ति खरबंदा, बॉबी देओल, और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म के पहले 3 पार्ट्स की सफलता के बाद अज दर्शकों के बीच ये इसका चौथा पार्ट रिलीज कर दिया गया है. फिल्म को देखने से पहले इसका ये रिव्यू जरूर पढ़ें.

हाउसफुल 4 मूवी रेटिंग्स (Photo Credits: FIle Photo)

Housefull 4 Movie Review:  फिल्म 'केसरी' और 'मिशन मंगल' से दर्शकों को लुभाने के बाद अक्षय अपनी इस साल की सबसे बड़ी रिलीज 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) लेकर आ गए हैं. खासबात ये भी है कि अक्षय की ये फिल्म के पहले तीन पार्ट्स काफी हिट हुए हैं और अब वो इसका चौथा पार्ट लेकर पेश हैं. इस बार अक्षय के साथ फिल्म में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), और चंकी पांडे (Chunky Pandey) तो हैं ही साथ ही एक नई स्टारकास्ट देखने को मिलेगी. फैंस को लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार था और आज ये सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. तो आइये इस फिल्म के रिव्यू पर डालें एक नजर.

फिल्म: हाउसफुल 4

कास्ट: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, चंकी पांडे, कीर्ति खरबंदा (Kirti Kharbanda), कृति सनॉन (Kriti Sanon), बॉबी देओल (Bobby Deol), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), राणा डग्गुबाती (Rana Daggubati), जॉनी लीवर (Johnny Lever), एक्टर रंजीत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui), शरद केलकर (Sharad Kelkar)

निर्देशक: फरहद समजी (Farhad Samji)

कहानी: 'हाउसफुल 4' कहानी है ऐसे भाइयों की जिनका पुनर्जन्म हुआ है और उनका अतीत का असर उनकी वर्त्तमान जिंदगी में भी देखने को मिल रहा है. सन 1914 में 'सितमगढ़' के राजकुमार बाला देव सिंह (अक्षय कुमार) 2019 में हैरी के रूप में जन्में हैं. उनके भाई हैं रॉय (रितेश देशमुख) और मैक्स (बॉबी देओल) जो अपनी प्रेमिकाओं से शादी करने जा रहे हैं. यहां पूजा हेगड़े, कृति सनॉन और कीर्ति खरबंदा इनकी प्रेमिकाएं हैं.

ये भी पढ़ें: बॉबी देओल के कारण ‘हाउसफुल 4’ की स्क्रीनिंग में हुई देरी, अक्षय कुमार-रितेश देशमुख ने Video शेयर करके लगाई एक्टर की क्लास

शादी के डेस्टिनेशन के लिए संजोग से सितमगढ़ को चुना जाता है. यहां आने के बाद अक्षय कुमार के किरदार को अपनी पुरानी जिंदगी की पूरी कहानी पता चलती है और ये बात सामने आती है कि अपने वर्त्तमान जीवन में जिनसे वो शादी कर रहे हैं वो उनकी भाभी रह चुकी है. इसी चीज को सही करने के लिए अक्षय कई पापड़ बेलते हैं और 2019 में रहते हुए वो 1914 की अपनी जिंदगी को अपने भाई और प्रेमिकाओं को याद दिलाते हैं और पुरानी कहानी के अनुसार, अपनी असली प्रेमिकाओं से शादी करते हैं. लेकिन इसमें कई ट्विस्ट, टर्न और ड्रामा देखने को मिलता है जो फिल्म की कहानी को बेहद मनोरंजक बनाती है.

अभिनय: फिल्म में अक्षय कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो एक्शन और सीरियस किस्म की फिल्मों की तरह ही कॉमेडी फिल्मों में भी अपने काम में अव्वल हैं. अक्षय के डायलॉग्स और उनका कॉमिक प्रेजेंस दर्शकों को हंसाता है. रितेश देशमुख ने भी एक परफेक्ट एंटरटेनर के रूप में अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है. बॉबी भी यहां काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देते हुए नजर आए. फिल्म में जॉनी लीवर, चंकी पांडे भी लाफ्टर के लेवल को बढ़ाते हुए नजर आते हैं. बात करें कृति, पूजा और कीर्ति की तो यहां ये तीनों बढ़िया एक्टिंग के साथ काफी सुंदर भी लग रहीं हैं. इन सबके अलावा फिल्म में नेगटिव रोल में नजर आए राणा डग्गुबाती और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (कैमियो) अपने यूनिक और हटके किरदार में नजर आते हैं. ये अपने काम से हमें खूब इम्प्रेस करते हैं.

म्यूजिक: फिल्म में रोमांटिक ट्रैक के नाम पर ऐसा कोई खास सॉन्ग देखने को नहीं मिलता. हालांकि की स्थिति के अनुसार जिस तरह के गानें यहां पेश किए गए हैं वो मनोरंजक है. इसी के साथ फिल्म का 'बाला' सॉन्ग जबरदस्त है और ये आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देगा.

फाइनल टेक: फरहद समजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रोमांस है, ड्रामा है, कॉमेडी है और एक्शन भी है लेकिन इसकी कहानी में कोई लॉजिक नहीं है. फिल्म की स्टोरी मनमाने ढंग से आगे बढ़ती है और अगर आप इसके सीन्स में मतलब खोजने जाएंगे तो कंफ्यूज रह जाएंगे. इस फिल्म को दो हिस्सों में बांटा गया है, फिल्म का पहला पार्ट उनके अतीत पर फोकस डालती है तो वहीं इसका सेकंड पार्ट इसके वर्तमान जीवन को पेश करता है. शानदार सेट्स, खूबसूरत लोकेशन, खूबसूरत एक्ट्रेसेस, अक्षय, रितेश इसके अन्य किरदारों का कॉमेडी से भरा परफॉर्मेंस इस फिल्म की खासियत है. लेकिन इसे सिर्फ मनोरंजन के दृष्टिकोण से देखा जाए तो बेहतर है. अगर आप अक्षय या हाउसफुल सीरीज के फैन तो आपको ये फिल्म जरूर पसंद आएगी. अन्यथा आप सिनेमाघर में इस फिल्म को ज्यादा समय तक नहीं सह जाएंगे.

Rating:3out of 5
Share Now

\