कार्टून 'स्पॉन्जबॉब स्क्वायरपैंट्स' के निर्माता स्टीफन हिलनबर्ग का 57 की उम्र में निधन
स्पॉन्जबॉब स्क्वायरपैंट्स के निर्माता स्टीफन हिलनबर्ग नहीं रहे. वह 57 वर्ष के थे.....उनकी रचना के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, जो हमेशा लोगों को गुदगुदाती रहेगी......
लॉस एंजेलिस: स्पॉन्जबॉब स्क्वायरपैंट्स (Spongebob Squarepants) के निर्माता स्टीफन हिलनबर्ग (Stephen Hillenburg) नहीं रहे. वह 57 वर्ष के थे. वर्ष 1999 से बेहद लोकप्रिय कार्टून (Cartoon) श्रृंखला प्रसारित करने वाले निकलोडियन (Nickelodeon) ने इसकी पुष्टि की है. बीबीसी के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि हिलनबर्ग का निधन सोमवार को मोटर न्यूरॉन (Motor Neuron) की बीमारी के कारण हुआ. मार्च 2017 में उनकी इस बीमारी का पता चला था. वह न केवल इस किरदार के रचयिता थे, बल्कि उन्होंने वर्ष 2004 में 'द स्पॉन्जबॉब स्क्वायरपैंट्स' (The SpongeBob SquarePants) का निर्देशन (Direction) भी किया था.
निकलोडियन ने अपने अधिकारिक एकाउंट पर ट्वीट किया, "स्पॉन्जबॉब स्क्वायरपैंट्स के निर्माता स्टीफन हिलनबर्ग के निधन की खबर बताते हुए दुख हो रहा है."
कंपनी ने कहा, "उन्होंने हास्य और मासूमियत से भरपूर 'स्पॉन्जबॉब स्क्वायरपैंट्स' से हर जगह के परिवारों और बच्चों को आनंदित किया." हिलनबर्ग के निधन की खबर के बाद स्पॉन्जबॉब ने प्रशंसकों प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित करना शुरू किया, और उनकी रचना के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, जो हमेशा लोगों को गुदगुदाती रहेगी.