Sonam Kapoor’s Baby Shower: बॉलीवुड गानों और गिफ्ट्स से सजी सोनम कपूर की गोद भराई, पिंक गाउन में नजर आई एक्ट्रेस

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'ब्लाइंड' (Blind) की शूटिंग पूरी कर ली है. सुजॉय घोष द्वारा निर्मित, यह फिल्म एक नेत्रहीन पुलिस अधिकारी की कहानी बताती है, जो एक सीरियल किलर की तलाश में निकलती है.

Sonam Kapoor’s Baby Shower: बॉलीवुड गानों और गिफ्ट्स से सजी सोनम कपूर की गोद भराई, पिंक गाउन में नजर आई एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और बिजनेसमैन आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने बुधवार को लंदन में अपने करीबी परिवार और दोस्तों के लिए गोद भराई (Baby Shower) का आयोजन किया. लंच आउटिंग की तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की गई हैं, जो लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. इन तस्वीरों में शानदार खाने के साथ, बेहतरीन गिफ्ट और ग्रीटिंग्स देखे जा सकते हैं.

न्यूज वेबसाइट ई टाइम्स के अनुसार रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने फैंस को अपने व्यक्तिगत इंवाईट की एक झलक दिखाई जिसमें लिखा, "इतनी सुंदर गोद भराई". मेहमानों को एक सुंदर छोटी थैली भेंट की गई, जिसमें उनके नाम के साथ एक नेकपीस था. इस खास मौके पर कलाकार लियो कल्याण (Leao Kalyan) ने परफॉर्म किया. लियो ने सोनम कपूर का पसंदीदा गाना 'मसकली' गाया और साथ ही अन्य बॉलीवुड गानों से बेबी शावर की शान बढ़ाई. इस खास मौके पर  जल्द ही बनने वाली मां सोनम कपूर गुलाबी रंग के गाउन में नजर आईं.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने मार्च 2022 में अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरों के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. इसके बाद सोनम कपूर का लेटेस्ट फोटोशूट भी काफी वायरल हुआ था. जिसमें वे बेबी बंप के साथ बोल्ड लुक में नजर आई थीं.

डिटेल्स

गार्डन का सेट-अप

यमी मेनु

आकर्षक डिकॉर

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'ब्लाइंड' (Blind) की शूटिंग पूरी कर ली है. सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) द्वारा निर्मित, यह फिल्म एक नेत्रहीन पुलिस अधिकारी की कहानी बताती है, जो एक सीरियल किलर की तलाश में निकलती है.

Share Now

संबंधित खबरें

Bhaag Milkha Bhaag Re-Release: फरहान अख्तर की 'भाग मिल्खा भाग' एक बार फिर सिनेमाघरों में, 18 जुलाई को होगी रि-रिलीज (See Details)

Sandese Aate Hai 2.0: 'बॉर्डर 2' में फिर गूंजेगा 'संदेशे आते हैं', सोनू निगम और अरिजीत सिंह मिलकर देंगे आवाज

Housefull 5 Song Laal Pari: अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म का पहला गाना 'लाल परी' रिलीज, Yo Yo Honey Singh के बीट्स पर थिरके सितारे (Watch Video)

Sikandar Song Hum Aapke Bina: 'सिकंदर' के नए गाना 'हम आपके बिना' में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री, 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म (Watch Video)

\