Drugs मामले में जमानत मिलने के बाद Siddhant Kapoor ने सोशल मीडिया पर शेयर की रहस्यमय महिला के साथ सेल्फी
डीसीपी गुलेड ने कहा, हम सीसीटीवी को खंगालेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि गांजा को किसने डिस्पोज किया है. जो सस्पेक्ट थे, उन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया. उनमें से 6 लोग पॉजिटिव मिले उसमें सिद्धांत भी शामिल थे. पुलिस का कहना है कि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि ये लोग ड्रग्स बाहर से कंज्यूम करके होटल में पहुंचे थे या होटल के अंदर ड्रग्स कंज्यूम किया गया था.
Siddhant Kapoor Drugs Case: ड्रग्स मामले में जमानत मिलने के बाद शक्ति कपूर के बेटे एक्टर और डीजे सिद्धांत कपूर (Siddhant Kapoor) ने एक रहस्यमयी महिला के साथ फोटो शेयर की है. यह फोटो फ्लाइट की है. इस पोस्ट में सिद्धांत ने लाल रंग का दिल, जुड़े हुए हाथ और ईविल आंख वाले इमोजी रखे हैं. साथ ही दोनों ने चेहरे पर मास्क पहने हुए हैं. सिद्धांत को हाल ही में ड्रग्स कंज्यूम के मामले में बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद से यह उनकी पहली पोस्ट है. हालांकि बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है.
पुलिस ने रविवार की रात सिद्धांत के अलावा 4 अन्य लोगों को भी बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. बेंगलुरु सिटी के डीसीपी भीमाशंकर गुलेड ने कहा, मेडिकल बयां करता है कि सिद्धांत ने ड्रग्स कंज्यूम किया था, हमने उन्हें गिरफ्तार किया और मामले को आगे के प्रोसेस में भेज दिया. हम उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज रहे हैं.
पुलिस को टिप मिली थी कि शहर के एम.जी रोड स्थित होटल में रविवार की रात पार्टी हो रही है और लोग ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं. इसी टिप के मुताबिक पुलिस ने छापा मारा और 35 लोगों को अपने कब्जे में लिया. हालांकि उनमें से किसी के पास भी ड्रग्स नहीं मिला. पर एमएमडीए और गांजा वहीं पास में बरामद हुआ, जिसे डिस्पोज किया गया था.
डीसीपी गुलेड ने कहा, हम सीसीटीवी को खंगालेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि गांजा को किसने डिस्पोज किया है. जो सस्पेक्ट थे, उन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया. उनमें से 6 लोग पॉजिटिव मिले उसमें सिद्धांत भी शामिल थे. पुलिस का कहना है कि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि ये लोग ड्रग्स बाहर से कंज्यूम करके होटल में पहुंचे थे या होटल के अंदर ड्रग्स कंज्यूम किया गया था.