लियाम हेम्सवर्थ और माइली सायरस के रिश्ते में आई दरार, एक्टर ने दी तलाक की अर्जी
लियाम हेम्सवर्थ ने 'आपस में मतभेद' होने का हवाला देते हुए गायिका माइली सायरस से तलाक की अर्जी दाखिल की. सायरस पिछले वीकेंड हॉलीवुड नाइटक्लब में सेलेब्रिटी ब्लॉगर कैटलिन कार्टर संग नजर आई थीं. क्लब में इन दो महिलाओं को कथित तौर पर संबंध बनाते हुए देखा गया था. बता दें कि लियाम और माइली शादी के एक साल से भी कम समय के बाद दोनों ने 10 अगस्त को एक-दूसरे से अलग होने की घोषणा की.
लॉस एंजेलिस : अभिनेता लियाम हेम्सवर्थ (Liam Hemsworth) ने 'आपस में मतभेद' होने का हवाला देते हुए गायिका माइली सायरस (Miley Cyrus) से तलाक की अर्जी दाखिल की. टीएमजेड डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के एक साल से भी कम समय के बाद दोनों ने 10 अगस्त को एक-दूसरे से अलग होने की घोषणा की.
दोनों से संबंधित सूत्रों ने कहा कि उनकी आमदनी को लेकर दोनों के बीच एक लिखित समझौता है इसलिए पैसे को लेकर दोनों में कोई झगड़ा नहीं होगा. सायरस पिछले वीकेंड हॉलीवुड नाइटक्लब में सेलेब्रिटी ब्लॉगर कैटलिन कार्टर (kaitlynn carter) संग नजर आई थीं.
यह भी पढ़ें : हॉलीवुड एक्ट्रेस माइली साइरस की न्यूड फोटो हुई वायरल, फैन्स के छूटे पसीने
पेजसिक्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, क्लब में इन दो महिलाओं को कथित तौर पर संबंध बनाते हुए देखा गया और कौन क्या देख रहा है इससे वे बेखबर थे.