शादी के बंधन में बंधे जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज, वेनिस में हुए ग्रैंड सेलिब्रेशन की पहली तस्वीरें आईं सामने

अमेज़ॅन के फाउंडर जेफ बेजोस ने अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज़ से इटली के वेनिस में एक शाही समारोह में शादी कर ली है. इस स्टार-स्टडेड शादी में लेडी गागा और बिल गेट्स जैसी हस्तियां शामिल हुईं. लॉरेन के 900 घंटे में बने खास गाउन और स्थानीय विरोध प्रदर्शनों ने इस शादी को चर्चा में ला दिया.

Jeff Bezos And Lauren Sanchez Wedding Photos: अमेज़न के फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक, जेफ बेजोस ने अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज से शादी कर ली है. यह शादी इटली के खूबसूरत शहर वेनिस में बेहद शाही और भव्य तरीके से हुई. शादी के बाद जोड़े की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.

इस जश्न को और भी यादगार बनाने के लिए म्यूजिक की दुनिया के दिग्गज सर एल्टन जॉन और लेडी गागा ने परफॉर्म किया. इस स्टार-स्टडेड शादी में करीब 200 मेहमान शामिल हुए, जिनमें बिल गेट्स से लेकर ओपरा विनफ्रे, इवांका ट्रंप और कार्दशियन-जेनर परिवार जैसी दुनिया की सबसे जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं. यह शादी सितारों से सजी थी.

मुख्य बातें:

दुल्हन का शाही जोड़ा

इस खास मौके पर लॉरेन सांचेज ने मशहूर फैशन ब्रांड डोल्से एंड गबाना (Dolce & Gabbana) का कस्टम-मेड गाउन पहना था. यह एक कॉर्सेटेड और हाई-नेक गाउन था. मिलानी लेस से बने इस वेडिंग ड्रेस की कुछ खास बातें:

अब लॉरेन सांचेज आधिकारिक तौर पर लॉरेन सांचेज़ बेजोस बन गई हैं. अपनी ड्रेस के बारे में उन्होंने शादी से पहले कहा था, "यह उससे अलग है जिसकी लोग उम्मीद करते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से मैं हूं."

जेफ बेजोस का लुक

जेफ बेजोस ने पारंपरिक ब्लैक टक्सीडो पहना था, जिसमें वेस्ट और एक बो टाई शामिल थी. उन्होंने अपने इस लुक को लुई विटॉन (Louis Vuitton) के 650 डॉलर (करीब 54,000 रुपये) के सनग्लासेस के साथ पूरा किया.

हालांकि सारी लाइमलाइट बेजोस-सांचेज़ जोड़े पर थी, लेकिन कार्दशियन परिवार के फैशन ने भी फैंस को निराश नहीं किया. क्लोई कार्दशियन और सिडनी स्वीनी पिंक ड्रेस में नजर आईं और सबसे ज्यादा कैमरे उनकी तरफ ही थे. वहीं, ओपरा विनफ्रे और केंडल जेनर फ्लोरल प्रिंट्स में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Share Now

\