हॉलीवुड स्टार्स के बारे में कुछ ऐसी बातें जो भारतीय फैन्स को भी जानना हैं जरूरी
लोग हॉलीवुड एक्टर्स को अपना रोल मॉडल मानते हैं. इन एक्टर्स के बारे में कुछ ऐसी बातें भी हैं जिन्हें जानकर आपको थोड़ा आश्चर्य जरुर होगा.
हमारे देश में फिल्मों की बात करें तो सबसे पहले जहन में बॉलीवुड ही आता है, दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने और देखने वाले देश भारत में बॉलीवुड खास मायने रखता है. मगर हाल के दिनों में हॉलीवुड की फिल्मों ने भारत में भी अच्छा बिजनेस करना शुरू कर दिया है. इस वजह से हॉलीवुड के अभिनेताओं की फैन-फॉलोइंग भी भारत में भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. लोग इन एक्टर्स को अपना रोल मॉडल मानते हैं. वैसे इन एक्टर्स के बारे में कुछ ऐसी बातें भी हैं जिन्हें जानकर आपको थोड़ा आश्चर्य जरुर होगा.
1. क्रिस हेम्स्वर्थ
अगर आपने 'थोर: द डार्क वर्ल्ड' देखी है तो इस फिल्म के अंतिम दृश्य में क्रिस नताली पोर्टमैन को किस करते हैं पर असल में उस दृश्य में नताली नहीं बल्कि उनकी पत्नी एल्सा पैटेकी होती हैं.दरसल नताली री-शूट के लिए समय पर हांगकांग पहुंचने में असफल रही थी जिसकी वजह से एल्सा को उनके कपड़े और विग पहनकर उस दृश्य में अभिनय करना पड़ा था.
2. सीन बीन
अपने इतने लंबे करियर में सीन की 25 से भी ज्यादा टीवी शो और फिल्मों में मौत हो चुकी है.
3.क्रिस्टोफर वॉलकन
`1974 से लेकर 2009 तक क्रिस्टोफर ने लगातार काम किया था. 2010 में ऐसा पहली बार हुआ जब उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई.
4. जेम्स फ्रेंको
कहा जाता है कि जब जेम्स न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में थे तब उन्हें एक्टिंग के लिए उनके अध्यापक ने 'डी' ग्रेड दिया था. इस दौरान वे अपनी फिल्म ' 127 ऑवर्स' की शूटिंग कर रहे थे. ऐसा भी माना जाता है कि बाद में उस अध्यापक को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था.
5. जेनिफर लॉरेंस
जेनिफर ने ट्वाईलाईट सीरीज में बेला के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था पर उन्हें वह रोल नहीं मिल पाया.
6. ब्रैड पिट
कहा जाता है कि जब माइक टायसन को पता चला था की ब्रैड पिट उनकी उस समय की पत्नी को डेट कर रहे थे, तब वे लगभग उन्हें पीटने की कगार पर आ गए थे. इस बात का जिक्र टायसन ने अपनी बुक 'अनडिस्प्यूटेड ट्रुथ 'में भी किया है.
7.जिम कैरी
कई बार गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स जीतने वाले अभिनेता जिम कैरी को एक बार भी ऑस्कर आवर्ड के लिए नामांकित नहीं किया गया है.
8. मैथ्यू मैक्कनौगी
मैथ्यू मैक्कनौगी कभी भी परफ्यूम या डियो का इस्तेमाल नहीं करते हैं. यह खबर तब सामने आई थी जब वे 'फूल्स गोल्ड' की शूटिंग कर रहे थे. जब एक दृश्य उन्हें बिना शर्ट पहने निभाना था, तब उनकी एक्ट्रेस केट हडसन ने उन्हें परफ्यूम यूज़ करने को कहा था.