मौत से पहले इस गायक को थी अपनी हत्या होने की आशंका लेकिन ऐसे गई जान

दिवंगत ब्रिटिश गायक डेविड बोवी को आयरलैंड में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान यह डर था कि एक निशानेबाज उनकी हत्या कर देगा......

ब्रिटिश गायक डेविड बोवी (Photo Credit-Facebook)

लंदन: दिवंगत ब्रिटिश गायक डेविड बोवी (David Bowie) को आयरलैंड (Ireland) में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान यह डर था कि एक निशानेबाज उनकी हत्या कर देगा. गायक का 2016 में कैंसर (Cancer) के चलते निधन हो गया था. वह 69 साल के थे. वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' (Fimelfirst.co.UK) के मुताबिक, रॉक बैंड (Rock Band) असलन के आयरिश गायक क्रिस्टी डिग्नैम (Christy Dignam) ने खुलासा किया कि 1987 में आयरलैंड के स्लेन कैसल में बोवी जब मंच पर पहुंचे तो डरे हुए थे.

उन्हें अपनी हत्या किए जाने का डर सता रहा था. आयरिश टीवी चैनल 'वर्जिन मीडिया वन' (Version Media One) के शो 'सिक्स ओ क्लॉक' (Six O Clock) में क्रिस्टी ने कहा, "उस समय बोवी हमसे मिलना नहीं चाहते थे क्योंकि वह आयरलैंड संकट के दौरान यहां एक ब्रिटिश नागरिक के रूप में थे और जॉन लेनन की हत्या के कुछ साल बाद आयरलैंड में थे.

यह भी पढ़ें: हॉलीवुड फिल्म ‘टाइगर’ को प्रमोट करने भारत आएंगे मिकी रुर्की, जेनल पैरिश और प्रेम सिंह

वह डरे हुए और परेशान थे. जब वह मंच पर जा रहे थे, हम बैकस्टेज थे और वह सैन्य वेशभूषा में गए." क्रिस्टी ने बताया कि बैंड में 12 या 16 लोग थे और वे सब ग्रे रंग के बॉयलर सूट में थे, ताकि अगर वह निशानेबाज मौजूद हो भी तो वह बोवी को पहचान नहीं पाए.

Share Now

\