एंजेलिना जोली होंगी इस उपन्यास पर आधारित फिल्म का हिस्सा, टेलर शेरिडन करेंगे निर्देशन
अभिनेत्री एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) टेलर शेरिडन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'दोज हू विश मी डेड' (Who's Who Wish Me Dead) का हिस्सा होंगी.
लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) टेलर शेरिडन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'दोज हू विश मी डेड' (Who's Who Wish Me Dead) का हिस्सा होंगी. फिल्म माइकल कोरिता (Michael Koryta) के 2014 के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है.
जो एक कत्ल के गवाह 14 साल के एक किशोर के इर्दर्गिद घूमती है. 'वैरायटी डॉट कॉम' के अनुसार, जोली के किरदार का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है. फिल्म का निर्माण गैरेट बैश्च और स्टीव जैलियन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: हॉलीवुड अभिनेत्री क्लारा मैकग्रेगोर ने सोशल मीडिया पर अपनी टॉपलेस तस्वीरें की साझा
जिसकी शूटिंग मई में शुरू होगी. 'दोज हू विश मी डेड' के अलावा जोली मैलिफिसेंट 2 में भी नजर आएंगी जो 29 मई 2020 को रिलीज होगी.
Tags
संबंधित खबरें
Angelina Jolie-Brad Pitt Divorce Finalized: एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के रिश्ते का अंत, 8 साल बाद तलाक पर लगी मुहर
Angelina Jolie: अभिनेत्री एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट की लड़ाई ने लिया नया रुप
Irrfan Khan No More: हॉलीवुड सुपरस्टार एंजेलिना जोली ने इरफान के परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदनाएं
Throwback: जब एंजेलिना जोली को किस करने के लिए बेसब्र थे अमेरिकन एक्टर वैल किल्मर
\