अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट ने कोआचेला म्यूजिक फेस्टिवल में बेचे चर्च के कपड़े
कोआचेला म्यूजिक फेस्टिवल (Coachella Valley Music Festival) का रविवार को को आखिरी दिन था और इस दौरान रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) ने चर्च में पहने जाने वाले कपड़ों की बिक्री भी की.
लॉस एंजेलिस: कोआचेला म्यूजिक फेस्टिवल (Coachella Valley Music Festival) का रविवार को को आखिरी दिन था और इस दौरान रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) ने चर्च में पहने जाने वाले कपड़ों की बिक्री भी की. वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार की सुबह रैपर कान्ये वेस्ट के परफॉर्मेन्स के दौरान ये कपड़े समारोह में बिक्री के लिए उपलब्ध थे.
रंग-बिरंगे इन कपड़ों पर ईश्वर से संबंधित कई स्लोगन भी लिखे हुए थे जैसे कि 'होली स्पीरिट', 'ट्रस्ट गॉड' और मोजे के जोड़े पर 'जीसस वॉक' लिखा हुआ था. सोशल मीडिया पर इन कपड़ों को लेकर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "ओह!"
यह भी पढ़ें: किम कार्दाशियां और कान्ये वेस्ट सरोगेसी से बनेंगे माता-पिता
किसी दूसरे यूजर ने कहा, "मुझे कान्ये पसंद है, लेकिन मैं एक सामान्य से हूडी के लिए 255 डॉलर नहीं चुका सकता. " कोआचेला फैन्स को कान्ये ने इन महंगे परिधानों से काफी चकित किया. रविवार की रात वह स्टेज पर रैपर किड कडी के परफॉर्मेन्स के दौरान दिखे.