Holi 2019 Bollywood Songs: बलम पिचकारी से लेकर होली खेले रघुवीरा तक इन सुपरहिट बॉलीवुड गानों से आप मचा सकते हैं होली में धूम, जानिए पूरी लिस्ट
20 मार्च को छोटी होली में रात को होलिका दहन के बाद आज 21 मार्च को होली मनाया जा रहा है. चारों ओर होली की धूम मची हुई है. ऐसे में पूरा बॉलीवुड कहां पीछे रहने वाला है. बॉलीवुड में बहुत ही ख़ास और अनोखे अंदाज में होली मनाई जाती है...
20 मार्च को छोटी होली में रात को होलिका दहन के बाद आज 21 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जा रहा है. चारों ओर होली की धूम मची हुई है. ऐसे में पूरा बॉलीवुड कहां पीछे रहने वाला है. बॉलीवुड में बहुत ही खास और अनोखे अंदाज में होली मनाई जाती है. होली के त्योहार के दिन बॉलीवुड होली के गाने बजाए जाते हैं, जो होली का मजा दोगुना कर देते हैं. बॉलीवुड ने होली के बहुत सारे बेहतरीन गाने दिए हैं जिन्हें हर साल होली के त्योहार पर बजाए जाते हैं. होली रंगों का त्यौहार है इस दिन लोग ठंडाई पीकर जमकर नाचते हैं. जैस-जैसे होली नजदीक आ रही है लोगों में होली के गानों का खुमार चढ़ने लगा है. होली का त्योहार हो और नाच गाना न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. इस होली अगर आपको बॉलीवुड के गानों पर धूम मचानी है तो आइए हम आपको बताते हैं होली के कुछ बेहतरीन गानों की लिस्ट जिसे सुनने के बाद आप बीना थिरके नही रह पाएंगे.
बलम पिचकारी: होली त्योहार का सेलिब्रेशन हो और उसमे बलम पिचकारी गाना न हो ऐसा हो ऐसा हो ही नहीं सकता. ये गाना साल 2013 में आई फिल ये जवानी है दीवानी का है. इस गाने के बीना होली का त्यौहार फीका है. मस्ती और जोश से सराबोर इस गाने को सुनने के बाद कोई भी अपने आपको थिरकने से रोक नही सकता.
रंग बरसे: बात जब होली के गाने की होती है तो अमिताभ बच्चन का रंग बरसे गाना सबसे ऊपर आता है. इस गाने को 35 साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन आज भी ये गाना होली पर सबकी पहली पसंद बना हुआ है.
अंग से अंग लगाना: ये गाना साल 1990 में आई फिल्म डर का है. फिल्म का गाना अंग से अंग लगाना सजन हमें ऐसे रंग लगाना बहुत फेमस हुआ था. इस गाने पर आज भी लोग नाचते हैं.
आज न छोड़ेंगे: साल 1971 में आई फिल्म कटी पतंग का गाना आज न छोड़ेंगे, बस हम होली खेलेंगे का गाना बहुत मशहूर हुआ था. होली के बेहतरीन गानों की लिस्ट में ये गाना आज भी आता है.
डू मी ए फेवर: साल 2005 में आई फिल्म वक्त का गाना 'डू मी ए फेवर लेट्स प्ले होली' बहुत फेमस हुआ था. ये गाना भी होली के बेहतरीन गानों की लिस्ट में आता है.
होली खेले रघुवीरा: साल 2003 में आई फिल्म बागबान का गाना 'होली खेले रघुवीरा अवध में' बहुत मशहूर हुआ था. इस गान में फिल्माए गए होली के देशी टच को दर्शकों ने काफी पसंद किया. जब होली के गानों की बात आती है तो ये गाना सबसे ऊपर होता है.
होलिया में उड़े रे गुलाल: इस गाने को इला अरुण ने गाया है. फोक सिंगर इला अरुण का ये गाना बजते ही लीग अपने आपको रोक नहीं पाते हैं और थिरकने लगते हैं. इस मारवाड़ी फोक गाने को आज भी बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है.
होली का त्योहार पूरे देश में धूम धाम से मनाया जाता है. इस दिन सभी अपनी दुश्मनी और कड़वाहट मिटाकर एक दूसरे को प्यार और भाई चारे के रंग में रंग देते हैं.