Video: हरयाणवी डांसर सपना चौधरी ने कोलकाता की शादी में जमाया रंग, दुल्हन के साथ लगाए ठुमके
सॉन्ग 'हट जा ताऊ' पर सपना चौधरी ने किया ऐसा डांस की वहां मौजूद लोग भी मस्ती से झूम उठे
हरयाणवी डांसर (Haryanvi dancer) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस और अपनी अदाओं से अपने फैंस को घायल करने का कोई मौका नहीं छोड़ती. एक बार फिर उन्होंने अपनी लाइव परफॉर्मेंस (live performance) से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सपना हाल ही में अपने एक शो के सिलसिले में कोलकाता पहुंची जहां उन्होंने सभी के सामने जमकर डांस किया.
यहां खास बात ये थी कि सपना ने शादी समारोह में दुल्हन को भी नाचने पर मजबूर कर दिया. सपना यहां दुल्हन के साथ सॉन्ग 'हट जा ताऊ' (Hat Ja Tau) पर अपने कातिलाना अंदाज में डांस करती हुईं नजर आईं. उनका एक वीडियो भी देखने को मिला है जिसमें वो रथ पर दुल्हन के साथ खड़ी हैं और उनके साथ डांस भी कर रही है.
सपना की मौजूदगी से बेशक इस महफिल की रंगत और भी बढ़ गई और ये सभी सपना के साथ मस्ती में झूमते हुए नजर आए. गौरतलब है कि सपना ने अपने डांसिंग स्किल्स के दम पर बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल की.
सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस सीजन 11' से उनके किस्मत के नए द्वार खुले और वो देशभर में मशहूर हो गईं. लाइव स्टेज शोज के बाद अब सपना कई सारे इवेंट्स करती हैं. इसी के साथ उन्होंने म्यूजिक एल्बम्स से लेकर अब फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया है.
सपना की पॉपुलैरिटी को देखते हुए हाल ही में उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरें भी सुनने को मिली लेकिन उन्होंने इस बात पर चुप्पी साध रखी है.