Happy Birthday Sapna Choudhary: अपने डांस से लाखों दिलों को धड़काने वाली ये डांसर कर चुकी है आत्महत्या की कोशिश, ये है उनके 5 सबसे चर्चित गानें
बिग बॉस 11 में आने के बाद सपना चौधरी की पहचान में जबरदस्त इजाफा हुआ है. आज सपना इंडस्ट्री में जाना माना नाम है. वो करोड़ों के घर में रहती है और शो के लिए अच्छी खासी फीस लेती हैं.
अपने दमदार डांस और बेबाक अंदाज से लोगों का दिल धड़काने वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का आज यानी 25 सितंबर को जन्मदिन (Birthday) है. पिछले कुछ सालो में सपना चौधरी की पॉपुलारिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ है. कोई भी इवेंट हो फंक्शन हर कोई चाहता है कि सपना चौधरी उसका हिस्सा बने. लेकिन कुछ सालों पहले तक सपना की स्थिति ऐसी नहीं थी. उनका बचपन आर्थिक तंगी में बिता है. पैसों की कमी के चलते ही सपना के पिता का इलाज अच्छी तरह से नहीं पाया. जिसके चलते उनका देहांत भी हो गया. सपना चौधरी आत्महत्या की कोशिश भी कर चुकी हैं. लेकिन बिग बॉस 11 में आने के बाद उनकी पहचान में जबरदस्त इजाफा हुआ है. आज सपना इंडस्ट्री का जाना माना नाम है.
सपना चौधरी के जन्मदिन पर देखिए उनके 5 बेहतरीन डांस वीडियो जो आज भी लोगों के बीच बेहद ही पॉपुलर हैं.
तेरी आंख्या का यो काजल
सपना का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ था. सपना पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं लेकिन परिवार की स्थिति के चलते वो अपने इस सपने को साकार नहीं कर सकी.
तू चीज लाजवाब
परिवार को संभालने के लिए सपना चौधरी ने स्टेज पर डांस करना शुरू किया. सपना ने कभी अश्लील कपड़े पहन कर डांस नहीं किया. लेकिन स्टेज उनके डांस को देख लोग फैन बन जाते हैं.
हट जा तू
सोशल मीडिया पर अपने उपर उड़ने वाली अफवाहों से परेशान होकर सपना ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी. 6 पन्नों के सुसाइड नोट लिख सपना ने बताया कि वो सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ लिखी गई बातों से वो आहत हैं.
रंग ब्राउन नी
बिग बॉस के घर में जाते ही सपना को लोग घर-घर में पहचानने लगे. सपना हरियाणा के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में फेमस हो गई.
इंग्लिश मीडियम
आज सपना करोड़ों रुपये के बंगले में रहती और एक शो के लिए अच्छी खासी फीस लेती हैं.