Paris Bakery Blast: बाल-बाल बची गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की जान, ये रही पूरी डिटेल
पेरिस में हाल ही में हुए ब्लास्ट में टीवी कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की जान बाल-बाल बच गई. इस बात को जानकारी इन्होने ट्विटर पर शेयर की है
फ्रांस के मध्य पेरिस (Paris) में शनिवार को एक बेकरी में गैस रिसाव के बाद हुए शक्तिशाली विस्फोट में अग्निशमन दल के दो कर्मियों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. इस दौरान टीवी कपल गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) भी घटना स्थल के बेहद करीब थे. लेकिन संयोगवश इन दोनों को इस हादसे में ज़रा सी भी चोट नहीं आई और ये दोनों बच गए. बात की जानकारी को शेयर करते हुए गुरमीत ने कन्फर्म किया कि वो इस हादसे में बाल-बाल बचे हैं.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "जरा सोचिए पेरिस की ये सुबह किस तरह से बीते होगी जब मैंने अपनी खिड़की से झांककर बाहर देखा. उन लोगों का सोचके मेरा दिल दुखता है जिन्होंने इस हादसे का सामना किया. भगवान का शुक्र है कि मैं और देबिना सुरक्षित हैं. आज कुछ विरोध प्रदर्शन भी चल रहा था जिसे मैंने आज सुबह फिल्म किया. #आईलवपेरिस."
आपको बता दें कि इस हादसे में गृह मंत्री क्रिस्टोफर कास्टनर ने शनिवार सुबह बताया, "इस विस्फोट की वजह से 27 और 28 साल के दो दमकलकर्मियों की भी मौत हो गई."
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इश हमले में 37 लोगों को हल्की चोटें आई हैं. यह विस्फोट शनिवार सुबह लगभग नौ बजे पेरिस में एक बेकरी से संदिग्ध गैस लीक की वजह से हुआ.