गौरी खान ने पति शाहरुख खान के बारे में किया बड़ा खुलासा, कहा- तैयार होने में लगते हैं 5 घंटे
शाहरुख खान कहीं जाने के लिए तैयार होने में पत्नी गौरी खान से भी कहीं ज्यादा समय लगाते हैं. यह बात खुद गौरी ने कही. यह जिक्र करते हुए कि शाहरुख का एक बड़ा कमरा सिर्फ वार्डरोब से भरा हुआ है, गौरी ने कहा मैं पांच मिनट लेती हूं और वह पांच घंटे लेते हैं. इसके जवाब में शाहरुख ने कहा मैं हर बार वही कपड़े पहनता हूं.
सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कहीं जाने के लिए तैयार होने में पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) से भी कहीं ज्यादा समय लगाते हैं. यह बात खुद गौरी ने कही. यह जिक्र करते हुए कि शाहरुख का एक बड़ा कमरा सिर्फ वार्डरोब से भरा हुआ है, गौरी ने कहा, "मैं पांच मिनट लेती हूं और वह (एसआरके) पांच घंटे लेते हैं." इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, "मैं हर बार वही कपड़े पहनता हूं. मैं ब्लैक सूट पहनता हूं, इसलिए हर बार अलग-अलग तरह का ब्लैक सूट पहनना पड़ता है."
गौरी ने शाहरुख को लेकर यह खुलासा समाचार चैनल एनडीटीवी के साथ एक साक्षात्कार के दौरान किया. दोनों ही स्टार जोड़ी वोग एक्स नयका फैशन (Vogue x Nykaa Fashion) पावर लिस्ट इवेंट में थे, जहां उन्हें मोस्ट स्टाइलिश कपल ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान को तैयार होने में लगते हैं 5 घंटे: गौरी खान
बता दें कि शाहरुख खान पिछले कुछ समय से अभिनय से दूर हैं और उन्होंने इस दौर का भरपूर आनंद लिया है, हालांकि कथित तौर पर शाहरुख ने राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की आगामी बड़े बजट की कॉमिक-एक्शन थ्रिलर के लिए हामी भर दी है.