Isha Ambani-Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए राजस्‍थान पहुंची हिलेरी क्‍लिंटन

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी से पहले जश्न समारोह के लिए शनिवार को यहां अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन और नव विवाहिता प्रियंका चोपड़ा व उनके पति अमेरिकी गायक निक जोनास सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची.

राजस्‍थान पहुंची हिलेरी क्‍लिंटन (Photo Credits: IANS)

उदयपुर: ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद पीरामल (Anand Piramal) की शादी से पहले जश्न समारोह के लिए शनिवार को यहां अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन (Hillary Clinton) और नव विवाहिता प्रियंका चोपड़ा व उनके पति अमेरिकी गायक निक जोनास सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची.

महाराणा प्रताप हवाई अड्डा मेहमानों की आवाजाही से खासा व्यस्त रहा. यहां पहुंचने वाली हस्तियों में क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर उनकी पत्नी अंजली, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व उनकी पत्नी, आमिर खान व पत्नी किरण राव, अभिषेक बच्चन व उनकी मां जया एवं पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या, करण जौहर, सलमान खान, परिणीति चोपड़ा, अनिल कपूर व पत्नी सुनीता, बोनी कपूर व बेटी जान्हवी और खुशी, सिद्धार्थ रॉय कपूर व उनकी पत्नी विद्या बालन, जॉन अब्राहम व पत्नी प्रिया रुंचल, रोनी स्क्रूवाला व उनकी पत्नी जरीन, करिश्मा कपूर, वरुण धवन, करण टेकर और राल्फ और रूसो से डिजाइनर तमारा राल्फ शामिल हैं.

ईशा व आनंद अंबानी और पीरामल कारोबारी परिवारों के वंशज हैं, जो 12 दिसंबर को भारतीय परंपरा और संस्कृति के मुताबिक अंबानी परिवार के मुंबई आवास पर विवाह के बंधन में बंधेंगे. लेकिन उससे पहले कड़ी सुरक्षा के बीच झीलों के शहर में कुछ समारोह आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़े- ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी की हुई शुरुआत

अंतर्राष्ट्रीय गायक बियॉन्से नॉलेस समारोह के हिस्से के रूप में शादी की शाम अपनी चमक बिखेरेंगी. यहां 'स्वदेश बाजार' नाम से एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसमें देश भर से 108 पारंपरिक हस्तशिल्प कला को प्रदर्शित किया गया है.

Share Now

\