मुंबई: बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य पर महिला ने लगाया बदसलूकी का आरोप, दर्ज हुआ मामला
इस मामले में मुंबई के अंबोली पुलिस थाणे में इस सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य पर एक महिला ने बदतमीजी से बर्ताव करने का आरोप लगाते हुए अंबोली पुलिस स्टेशन (मुंबई) में शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि फोन पर अभिजीत ने उनसे गलत ढंग से बातचीत की और उन्हें गालियां दी. उस महिला की शिकायत के आधार पर इस मामले में अभिजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, एक पुलिस ऑफिसर न बताया, "सोसाइटी में ड्रिलिंग का काम चल रहा था जब उस महिला और अभिजीत के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. अब महिला का कहना है कि अभिजीत ने उन्हें गालीयां दी है. हमने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है."
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 (शब्द या इशारे द्वारा किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाना या फिर ऐसा उद्देश्य रखना) और धारा 506 (क्रिमिनल इंटीमीडेशन) के तहत एफआईआर दर्ज किया है.
इस मामले पर अपनी सफाई पेश करते हुए अभिजीत ने कहा, “वो मुझे और अन्य लोगों को फोन पर धमकी दे रहीं थी ताकि वो हमसे पैसे निकलवा सके. मैंने अपनी एक व्यवसायिक प्रॉपर्टी को किराए पर दिया है. वहां मेरे किराएदार कुछ काम करवा रहे थे और उस समय उस महिला ने उन्हें रोका. अब उस जगह का मालिक होने के नाते मैंने हस्तक्षेप किया.“ इसी के साथ अभिजीत ने आरोप लगाया है कि उस महिला ने खुद दूसरे माले में गैरकानूनी तरीके से विस्तार किया है.
वहीं अब पुलिस का कहना है कि वो इस मामले को आगे ले जाने से पहले सभी जरूरी सबूत इकट्ठा करेगी. अभिजीत ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने उनसे संपर्क नहीं किया है.