Femina Miss India 2019 Final Live Streaming and Telecast: ऐसे देखें फेमिना मिस इंडिया-2019 का ग्रैंड फिनाले Jio TV पर ऑनलाइन लाइव
फेमिना मिस इंडिया 2019 सौंदर्य प्रतियोगिता आज यानि 15 जून को मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई. वर्ष की सबसे बहुप्रतीक्षित इस कार्यक्रम में 2018 की मिस इंडिया अनुकृति व्यास आज रात अपने उत्तराधिकारी को ताज पहनाएंगी.
Femina Miss India 2019 Final Live Streaming and Telecast: फेमिना मिस इंडिया 2019 सौंदर्य प्रतियोगिता आज यानि 15 जून को मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई. वर्ष की सबसे बहुप्रतीक्षित इस कार्यक्रम में 2018 की मिस इंडिया अनुकृति व्यास (Anukreethy Vas) आज रात अपने उत्तराधिकारी को ताज पहनाएंगी. कार्यक्रम शुरू होने से पहले कई हस्तियां रेड कार्पेट पर खूबसूरत व ग्लैमरस लुक में नजर आईं.
फेमिना मिस इंडिया के ग्रैंड फिनाले का प्रसारण कलर्स चैनल पर रात 8:00 बजे होगा और इसे आप Jio TV ऐप पर भी लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते है. इसके अलावा फेमिना मिस इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जाकर भी ग्रैंड फिनाले का लाइव अपडेट हासिल किया जा सकता है.
पिछले साल अनुकृति व्यास ने मिस इंडिया का टाइटल जीतकर सभी का दिल जीता. उनकी संदरता और कुशलता ने उन्हें भारत में जीत दिलाई. अनुकृति तमिलनाडु की रहनेवाली हैं. वें चेन्नई के लोयोला कॉलेज की स्टूडेंट हैं और फ्रेंच भाषा में बीए कर रही हैं. उन्हें नाच और गाने का बेहद शौक है. इसी के सतह खेल खुद और आउटदूर एक्टिविटीज में भी उनकी काफी रूचि है. अनुकृति ने महज 19 साल की उम्र में 'मिस इंडिया 2018' टाइटल अपने नाम दर्ज किया.