एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने अपने ऑस्ट्रेलियाई बॉयफ्रेंड से की सगाई, इंटिमेट फोटो शेयर करके दी खुशखबरी
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने अपने ऑस्ट्रेलियाई बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है. एवलिन ने सोशल मीडिया पर उनके साथ अपनी रोमांटिक फोटो शेयर करके सभी को ये खुशखबरी दी है. फोटो देखने के बाद उनके सभी शुभचिंतक उन्हें बधाई दे रहे हैं.
Evelyn Sharma Engaged: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस एवलिन शर्मा (Evelyn Sharma) ने अपने ऑस्ट्रेलियाई बॉयफ्रेंड तुषान भिंडी (Tushaan Bhindi) से सगाई (engaged) कर ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, तुषान एक डेंटल सर्जन हैं और एवलिन से उनकी मुलाकात ब्लाइंड डेट के जरिए हुई थी. ये दोनों एक दूसरे को पिछले एक साल से डेट कर रहे थे जिसके बाद अब इन्होंने सगाई कर ली है.
बताया जा रहा है कि तुषान ने एवलिन को सिडनी (Sydney) के मशहूर हार्बर ब्रिज पर प्रोपोज किया. इसके बाद एवलिन ने उनके प्रोपोजल को स्वीकार करते हुए उन्हें किस किया. एवलिन ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपनी रोमांटिक फोटो को शेयर करते हुए रिंग ईमोजी शेयर की और सगाई की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की.
सगाई के बाद अब ये लोग अपनी शादी की तैयारियों में जुट गए हैं और जल्द ही वेडिंग डेट भी फाइनल कर ली जाएगी. एक समाचार पत्र से बातचीत में 'ये जवानी है दीवानी' एक्ट्रेस ने कहा, "ये सपने के पूरा जैसा होने जैसा था. तुषान मुझे अच्छे से जानते हैं और उनका प्रोपोजल एक दम परफेक्ट था. हमारी मुलाकात एक ब्लाइंड डेट के जरिए हुए थी जिसे हमारे एक दोस्त ने ही सेट किया था. तुषान काफी रोमांटिक हैं और मुझसे ज्यादा फिल्मी हैं. "
शादी को लेकर बातचीत करते हुए एवलिन ने कहा, "एक बार डेट तय हो जाए इसके बाद हम जल्द ही घोषणा करेंगे. अभी के लिए हम एक दूसरे के साथ वक्त बिता रहे हैं. शादी के बाद मैं ऑस्ट्रेलिया में सेटल होना पसंद करूंगी. हालांकि सिडनी मेरा सबसे पसंदीदा शहर है लेकिन भारत में भी हमारा एक बेस होगा. आखिरकार ये हमारा घर है."