घातक बीमारी कैंसर से पीड़ित इमरान हाश्मी के बेटे को लेकर आई ये बड़ी खबर
इमरान हाश्मी के बेटे यान को 4 साल की उम्र में कैंसर डिटेक्ट हुआ था जिसके बाद से ही उनके परिवार वाले बेहद परेशान थे
इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) के 9 वर्षीय बेटे अयान (Ayaan) ने कैंसर के साथ अपनी जंग को जीत ली है. पिछले 5 साल से इस घातक बीमारी से जूझ रहे अयान को डॉक्टरों ने अब इस रोग से मुक्त (Cancer free) करार दिया है. साल 2010 में जन्में अयान जब 4 साल के थे (2014) तब उनके परिवार को पता चला कि वो कैंसर (Cancer) से पीड़ित हैं और इसके पहले स्टेज पर हैं. आज अपने बेटे को लेकर मिली इस बड़ी राहत के बाद इमरान ने अपनी इस खुशखबरी को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है.
इमरान ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे अयान के साथ एक फोटो को शेयर करके लिखा, "आज, उसके इलाज के 5 साल के बाद अयान को रोगमुक्त करार दिया गया है. ये मेरे लिए एक सफर जैसा ही था. आप सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. कैंसर से लड़ रहे सभी के साथ हमारी दुआएं और प्रेम. विश्वास हमें बहुत दूर तक ले जाती है. आप भी ये जंग जीत सकते है. #दकिसऑफलाइफ."
जब इमरान को अपने बेटे की बीमारी के बारे में पता चला तो वो बेहद परेशान हो गए थे. उन्हें ये नहीं समझ आ रहा था कि वें कहां पर गलत हो गए. इन सबके बावजूद इमरान ने अपने बेटे को हौसला बंधाया और साथ ही एक किताब भी लिखी जिसका टाइटल, 'The Kiss of Life: How A Superhero and My Son Defeated Cancer' रखा गया था.
ये भी पढ़ें: इमरान हाश्मी स्टारर ‘Cheat India’ के टाइटल में मेकर्स ने किया बड़ा बदलाव, ‘Why Cheat India’ होगा नया नाम
अब इमरान के बेटे को लेकर आई इस खबर से न सिर्फ उनके परिवार वाले बल्कि उनके फैंस भी बेहद खुश हैं और उन्हें इसके लिए सोशल मीडिया के जरिए बधाई और दुआएं दे रहे हैं.
बात करें फिल्मों की तो इमरान जल्द ही फिल्म 'वाय चीट इंडिया' (Why Cheat India) में नजर आएंगे.