PM मोदी पर एक और संकट, चुनाव आयोग ने बायोपिक फिल्म के बाद वेब सीरीज पर भी लगाई रोक!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित फिल्मों को लेकर चुनाव आयोग अब सख्त रवैया अपनाती दिख रही है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक पर हाल ही में चुनाव आयोग ने रोक लगा दी थी. इस फिल्म को लेकर आयोग ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 तक इस फिल्म को रिलीज न किया जाए. अब खबर आई है कि इस फिल्म के बाद पीएम मोदी पर बन रही वेब सीरीज फिल्म समेत अन्य फिल्मों को अभी के लिए रोक दिया जाए. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव के दौरान उनसे जुड़ी कोई भी फिल्में रिलीज न की जाए.
इरोस नाउ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र के जीवन पर एक फिल्म बनाई है जिसे अब चुनाव आयोग ने रोक दिया है. इससे पहले पीएम मोदी पर बनी विवेक ओबेरॉय की फिल्म को भी रोक दिया गया था. इस फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट 22 अप्रैल को फैसला सुना सकती है. ऐसे में अब इरोस नाउ द्वारा बनाई गई फिल्म को भी रोक दिया गया.
एएनआई ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी देते हुए कहा, "चुनाव आयोग ने इरोस नो से कहा: हमें पता चला है कि 'मोदी-जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन' नामकी एक वेब सीरीज जिसके 5 एपिसोड्स है, उसे आपके प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया है. आपको निर्देश दिया जाता है कि अगले आदेश तक इन सभी एपिसोड्स और उससे जुड़ी अन्य चीजों को हटा दिया जाए."
इरोस नाउ की इस वेब सीरीज का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है. इसका म्यूजिक संगीत सलीम और सुलेमान ने दिया है. फिल्म के गीतों को सुखविंदर सिंह और सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है.लोकसभा चुनाव तक इस फिल्म पर अब रोक लग गई है.