Dream Girl Movie Quick Review: एंटरटेनमेंट से भरपूर है आयुष्मान खुराना की ये फिल्म
आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' कल यानी 13 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और इस फिल्म को लेकर उन्हें काफी उम्मीदें भी हैं. ऐसे में हम आपके लिए खासतौर पर इसका रिव्यू लेकर आए हैं.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक बार फिर दर्शकों को अपनी शानदार एक्टिंग स्किल्स से एंटरटेन करने के लिए हाजिर हैं. इस बार वो फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) के साथ सिनेमाघरों में आ रहे हैं. इस फिल्म में वो एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) के साथ लीड रोल में हैं. फिल्म के ट्रेलर और इसके गानों को दर्शकों से बढ़िया रिस्पांस मिला है. अब इस फिल्म को लेकर भी फैंस ने काफी उम्मीदें लगा रखी हैं.
हम आपके लिए इस फिल्म का क्विक रिव्यू लेकर आए हैं. हमने इस फिल्म का फर्स्ट हाफ देखा और आपको बताना चाहेंगे कि ये फिल्म एंटरटेनमेंट और कॉमेडी से भरी है. बेरोजगारी से जूझ रहे आयुष्मान एक फ्रेंडशिप कॉल सेन्टर में नौकरी करने लगते हैं. लड़कियों की आवाज निकालने में माहिर आयुष्मान पूजा बनकर शहर के लोगों का दिल जीत लेते हैं. अब यहीं से आती है कहानी में ट्रेजेडी जब वो लोगों को पूजा नाम की लड़की के लिए अपनी जिंदगी बिगाड़ते देखते हैं.
फिल्म के डायलॉग्स और इसकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है. इसी के साथ आयुष्मान एक बार फिर अपनी अदाकारी से लोंगों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट हाफ आपको खूब एंटरटेन करेगा.
हम जल्द ही इस फिल्म का कम्पलीट रिव्यू लेकर पेश होंगे. बने रहें लेटेस्टली हिंदी के साथ.