डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों छाया हुआ है. इस वीडियो में ट्रम्प 'बाजीराव मस्तानी' (Bajirao Mastani) के 'मल्हारी' (Malhari) सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो इतना मजेदार है कि ट्रम्प के असिस्टेंट ने भी सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करके उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी दिया.
ट्रम्प के असिस्टेंट डैन स्केविनो (Dan Scavino) ने इस वीडियो को शेयर करके लिखा, "किसी भी रूप से मैं अपने हेटर्स को छेड़ना नहीं चाहता हूं- लेकिन इतने मजेदार हफ्ते के बाद, इस एक और मजेदार दिन को शानदार रूप से अंत करते हैं."
By no means do I intend to drive the haters crazy today — but after such an awesome week, let’s wrap it up with a another great day! #KAG2020 pic.twitter.com/LDBKyNC1pO
— Dan Scavino (@DanScavino) August 2, 2019
बता दें कि ये ट्रम्प का असली वीडियो नहीं है और इसे सोशल मीडिया पर एडिट करके पोस्ट किया गया है. वीडियो किसने एडिट किया ये तो अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन ये है इतना मजेदार कि ट्रम्प के असिस्टेंट भी इसे शेयर करने पर मजबूर हो गए.
बता दें कि ये रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पर फिल्माया गया ये सॉन्ग दर्शकों के बीच काफी हिट रहा. यकीनन अब इस गाने धुन अमरीका में भी गूंजती नजर आ रही है.













QuickLY