Odd Couple Movie Review: मॉडर्न रिलेशनशिप के इर्द-गर्द घूमती फिल्म ‘ऑड कपल’ अपने नए कॉन्सेप्ट से करती है सरप्राइज!
मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु की गिनती बॉलीवुड के एक बेहतरीन अभिनेता के तौर पर होती है. उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से हमेशा दर्शकों को चौंकाया है. हाल ही में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर एक फिल्म रिलीज हुई है, जिसका नाम ऑड कपल है. इस फिल्म में दिव्येंदु अपने बिहारी किरदार से आपको चौकाने वाले हैं.
Odd Couple Movie Review: मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु की गिनती बॉलीवुड के एक बेहतरीन अभिनेता के तौर पर होती है. उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से हमेशा दर्शकों को चौंकाया है. हाल ही में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर एक फिल्म रिलीज हुई है, जिसका नाम ऑड कपल है. प्रशांत जोहरी द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में दिव्येंदु के अलावा विजय राज, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और प्रणति राय प्रकाश प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म की स्टोरी दो ऐसे कपल की है, जिनकी शादी स्वाइप हो जाती है और इसी उलझन को सुलझाते सुलाझाते कई और उलझनें इनके जीवन में खड़ी हो जाती हैं. पर इस टिफकल्ट टास्क को डायरेक्टर ने बाखूबी पूरा किया है और दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल रहे हैं.
फिल्म की कहानी शुरु होती है पियूष (दिव्येंदु) और प्रणति (प्रणति राय प्रकाश) से जोकि लिव इन में रहते हैं. पुयूष बिहार से इस शहर में कुछ बनने के लिए आए हैं, जिसके लिए वे प्रयत्नशील रहते हैं. प्रणति का जीवन में कोई गोल नजर नहीं आता वह अमीर बाप की इकलौती बेटी है. उसे जो पसंद होता है वही करती है. एक दिन अचानक वो निर्णय लेती है कि उसे पियूष के साथ जल्दी शादी करनी है. शादी के लिए कोर्ट में आनन-फानन अर्जी दाखिल होती है पर उस वक्त उलझन खड़ी हो ताजी है जब मेरिज सर्टिफिटके में निवेदिता का नाम एक्सचेंज हो ताजा है. पियूष की गर्लफ्रेंड निवेदिता का नाम योगेश के साथ जुड़ता है. योगेश एक मिड एज पेंटर है, जो बर्लिन से अपनी तलाकशुदा पत्नी निवेदिता (सुचित्रा कृष्णमूर्ति) से दोबारा शादी करता है. पर योगेश की निवेदिता का नाम पियूष के साथ जुड़ जाता है. अब इस उलझन को सुलझाते सुलझाते इन दोनों कपल के बीच कई और उलझने पैदा हो जाती हैं.
फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी हटकर और मॉडर्न है. जो इस फिल्म की यूएसपी कहनी चाहिए. पर वहीं फिल्म स्टार्ट में थोड़ा उबाऊ और खिचती नजर आई. इस पर डायरेक्टर को थोड़ा और काम करना चाहिए था. साथ ही फिल्म के म्यूजिक में भी और काम करने की जरूरत थी.
अगर एक्टिंग की बात करें तो दिव्येंदु शुरुआत में बिहारी कैरेक्टर में थोड़ा स्ट्रगल करते नजर आए पर बाद उन्होंने इस फिल्म को पूरी तरह से अपने कंधों पर ही उठा लिया. विजय राज की एक्टिंग तो हमेशा की तरह सुपर से भी ऊपर रही है. साथ ही सुचित्रा कृष्णमूर्ति और प्रणति राय प्रकाश अपने किरदार के इर्द गिर्द ही दिखीं. वहीं मनोज पाहवा की बात करें तो एक सरकारी वकील और जज के किरदार के साथ पूरा निर्णय किया है और हंसाने में भी सफल रहे हैं.
अगर आपको लीक से हटकर रोमांटिक फिल्में देखने का शौख है, तो इस हप्ते यह फिल्म आपके लिए परफैक्ट रहेगी. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है.