Video: आम्रपाली दुबे और निरहुआ के इस हॉट गाने ने इंटरनेट पर लगाई आग, 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया

भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी ने एक बार फिर यूट्यूब पर आग लगा दी है. दोनों की जोड़ी यूट्यूब पर व्यूज बटोरने के लिए मशहूर है. एक बार फिर आम्रपाली दुबे और निरहुआ की आनेवाली फिल्म का भोजपुरी गाना 'पाला में लगा के कड़ी' सुर्खियां बटोर रहा है.

पाला में लगा के कड़ी भोजपुरी गाना, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) यानी निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी ने एक बार फिर यूट्यूब पर आग लगा दी है. दोनों की जोड़ी यूट्यूब पर व्यूज बटोरने के लिए मशहूर है. एक बार फिर आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्म का भोजपुरी गाना 'पाला में लगा के कड़ी' सुर्खियां बटोर रहा है. इस गाने में निरहुआ के साथ शुभी शर्मा भी दिखाई दे रही हैं. गाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बार बार देखा जा रहा है. ये गाना फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का है. इस गाने काफी रोमांटिक अंदाज में फिल्माया गया है.

'पाला में लगा के कड़ी' गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ये गाना सुहागरात की थीम पर फिल्माया गया है. वीडियो में एक्ट्रेस शुभी शर्मा पिंक कलर की ड्रेस में और आम्रपाली दुबे साड़ी में दिखाई दे रही हैं. गाने के सिंगर आलोक कुमार और प्रियंका सिंह हैं. गाने को श्याम देहाती ने लिखा है और म्युजिक दिया है रजनिश मिश्रा ने. फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 के डायरेक्टर मंजुल ठाकुर और प्रोड्यूसर परवेश लाल यादव हैं.

देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे और निरहुआ का ये रोमांटिक गाना यूट्यूब पर हुआ वायरल, देखें वीडियो

आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. ये पहली बार नहीं है जब आम्रपाली दुबे और निरहुआ के गाने को इतने व्यूज मिले हो इससे पहले दोनों की जोड़ी को एक गाने के लिए 10 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. दोनों एक साथ कई भोजपुरी हिट फिल्में देकर तहलका मचा चुके हैं.

Share Now

\