Children's Day 2018 : बाल दिवस पर बॉलीवुड के इन सॉन्ग्स से सेलिब्रेट करें बच्चों का ये खूबसूरत त्योहार

देशभर में बाल दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में हम आपके लिए बॉलीवुड के वो सॉन्ग्स लेकर आए हैं जो आपको बचपन के दिनों की याद दिलाएंगे

बच्चों को समर्पित बॉलीवुड सॉन्ग्स (Photo Credits: Youtube)

बच्चे हमारे इस समाज का एहम हिस्सा हैं. हर व्यक्ति जिंदगी में जब भी पलटकर देखता है उसे अपने बचपन के दिन याद जरूर आती है. इसलिए तो 14 नवंबर का दिन खासतौर पर बच्चों को समर्पित है. पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. बॉलीवुड में अब तक कई सारी फिल्मों में ऐसे गीत हमने सुने हैं जो बच्चों को डेडिकेटेड हैं और इन्हें सुनकर हमें भी अपने बचपन के दिनों की याद आ जाती है.

हम आपके लिए बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही गीत लेकर आए हैं जिसे सुनने के बाद शायद आप भी अपने बचपन के उन खूबसूरत लम्हों की याद में खो जाएंगे जो लौटकर कभी नहीं आनेवाले.

तारे जमीन पर (फिल्म- तारे जमीन पर)

बम बम बोले (फिल्म- तारे जमीन पर)

हानिकारक बापू (दंगल)

नन्हां मुन्ना राही हूं (फिल्म- सन ऑफ इंडिया 1962)

ये भी पढ़ें: Children’s Day 2018: 90 के दशक के ये 5 हिट कार्टून शोज आपको दिलाएंगे बचपन की याद, देखें Video

मुझे माफ करना (फिल्म- बीवी नंबर 1)

हम भी अगर बच्चे होते (फिल्म- दूर की आवाज)

छोटा बच्चा जान के हमको (मासूम 1996)

आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं (जाग्रति 1954)

बेशक ये गानें हमें बचपन के उन सादगी भरे दिनों की याद दिलाते हैं जब जिंदगी बेहद आसन और खुशनुमा हुआ करती थी.

Share Now

\