Chhapaak Quick Review: दीपिका पादुकोण का दमदार अभिनय, इमोशनल करती है फिल्म की कहानी

दीपिका पादुकोण की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'छपाक' इस शुक्रवार, 10 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार. ये फिल्म अपनी घोषणा के समय से ही दर्शकों के बीच चर्चा में है. एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित में दीपिका उनका किरदार निभा रही हैं.

Chhapaak (Photo Credits-Instagram)

Chhapaak Quick Review: फिल्म 'पद्मावत' से दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब दीपिका पादुकोण एक बेहद ही सेंसिटिव विषय पर फिल्म लेकर दर्शकों के सामने हाजिर हैं. मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म 'छपाक' में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म का दर्शको को लंबे समय से इंतजार था और ये फिल्म इस शुक्रवार, 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में दीपिका के साथ एक्टर विक्रांत मैसी भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म की रिलीज से ठीक 2 दिन पहले हम अपने पाठकों के लिए इस फिल्म का क्विक रिव्यू लेकर आए हैं.

ये कहानी है एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिनका मुख्य किरदार दीपिका निभा रही हैं. फिल्म के पहले पार्ट की कहानी में दिखाया गया है कि किस तरह से एक सामान्य जीवन जीने वाली मालती (फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम) अपने ही किसी परिचित व्यक्ति द्वारा एसिड हमले का शिकार होती है. इस हमले के कारण मालती को न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक और सामाजिक पीड़ाओं से भी गुजरना पड़ता है. न्याय के लिए मालती के साथ मिलकर कुछ लोग कोर्ट का दरवाजा खट-खटाते हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए कड़ी संघर्ष करते हैं.

फिल्म में जिस तरह से पीड़िता के दर्द को दर्शाया गया है ये आपको भावुक कर देगा. दीपिका का दमदार अभिनय आपको काफी प्रभावित करेगा. उनके मेकअप और साथ ही उनकी एक्टिंग को देखकर कहीं भी ये नहीं महसूस होता कि ये एक नाट्य रूपान्तरण हैं. फिल्म की कहानी प्रभावशाली है और ये आपको झकझोर कर रख देगी.

हम जल्द ही इस फिल्म का कम्पलीट रिव्यू लेकर आएंगे, तब तक बनें रहें लेटेस्टली हिंदी के साथ.

Share Now

\