Akanksha Dubey Suicide Case: आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में भोजपुरी सिंगर पर केस दर्ज, मां मधु वाराणसी पहुंची, पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई
आकांक्षा की मां मधु मुंबई से वाराणसी पहुंची. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी बहुत हिम्मत वाली थी. वह आत्महत्या नहीं कर सकती. उन्होंने पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. आकांक्षा की मां और भाई सोमवार सुबह थाने पहुंचे. मधु ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार शाम को उन्होंने आकांक्षा से फोन पर बात की थी और वह खुश नजर आ रही थीं.
वाराणसी, 27 मार्च: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सारनाथ में पुलिस ने आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey ) मौत मामले में भोजपुरी सिंगर समर सिंह (Samar Singh) और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. दिवंगत एक्ट्रेस की मां की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. आकांक्षा की मां मधु मुंबई से वाराणसी पहुंची. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी बहुत हिम्मत वाली थी. वह आत्महत्या नहीं कर सकती. उन्होंने पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. आकांक्षा की मां और भाई सोमवार सुबह थाने पहुंचे. मधु ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार शाम को उन्होंने आकांक्षा से फोन पर बात की थी और वह खुश नजर आ रही थीं. यह भो पढ़ें: Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने की खुदकुशी, वाराणसी के होटल में लगाई फांसी
उन्होंने पुलिस को बताया कि समर सिंह अक्सर आकांक्षा को मारता-पीटता और प्रताड़ित करता था. उन्होंने कहा, समर सिंह चाहता था कि आकांक्षा सिर्फ उसके साथ काम करे, किसी और के साथ नहीं. वह साथ काम करने के लिए पैसे नहीं देता था और अगर वह किसी और के प्रोजेक्ट में काम करती थी तो उसके साथ मारपीट करता था. उनके मुताबिक, आकांक्षा दुबे समर सिंह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी. उन्होंने इस बात पर भी सवाल उठाया कि आकांशा का शव बेड पर गले में दुपट्टा बंधा हुआ बैठा मिला था. उन्होंने कहा, बिस्तर पर बैठकर कोई कैसे फांसी लगा सकता है? यह स्पष्ट रूप से हत्या का मामला है. आकांक्षा दुबे रविवार को सारनाथ में अपने कमरे में मृत पाई गई थीं लेकिन कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.