बोनी कपूर ने पूरा किया श्रीदेवी का ये बड़ा सपना, इमोशनल ट्वीट करके जाहिर की खुशी

बोनी कपूर आज बेहद खुश हैं क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी श्रीदेवी का एक बड़ा सपना पूरा कर दिया है. अपनी पहली तमिल प्रोडक्शन फिल्म 'नरकोंडा पारवाई' का उन्होंने आज सिंगापुर में प्रीमियर रखा है. इस बता को लेकर आज बोनी बेहद संतुष्ट महसूस कर रहे हैं. बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों की प्रोड्यूस करने के बाद बोनी कपूर ने तमिल फिल्म प्रोडक्शन की शुरुआत की है.

श्रीदेवी और बोनी कपूर (Photo Credits: Instagram)

प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) के लिए ये पल बेहद खुशियों से भरा हुआ है क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी श्रीदेवी (Sridevi) का एक बड़ा सपना आज पूरा कर दिया. बॉलीवुड में कई सारी बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस करने के बाद बोनी कपूर अब तमिल फिल्मों में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. उन्होंने पहली तमिल प्रोडक्शन फिल्म 'नरकोंडा पारवाई' (Nerkonda Paarvai) जल्द रिलीज होगी और ऐसे में आज इस फिल्म का उन्होंने सिंगापुर (Singapore) में प्रीमियर रखा है.

इस बात को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए बोनी कपूर ने कहा, "मैं बेहद खुश हूं आज सुबह 9 बजे 'नरकोंडा पारवाई' का प्रीमियर सिंगापुर में शुरू होगा. मैंने अपनी पत्नी श्रीदेवी के इस सपने को आज पूरा कर दिया. ये सब अजित कुमार और एच. विनोथ और फिल्म की पूरी कास्ट और तकनीशियनों के बिना पूरा नहीं हो सकता था. मैं इस पल को हमेशा याद रखूंगा."

बोनी के इस ट्वीट से साफ पता चलता है कि आज वो अपनी इस खुशी के मौके पर बेहद भावुक भी महसूस कर रहे हैं.

आपको बता दें कि 'नरकोंडा पारवाई' अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की हिंदी फिल्म 'पिंक' (Pink) का तमिल रीमेक है. इस फिल्म में अजित कुमार, श्रद्धा श्रीनाथ, विद्या बालन और एंड्रिया तारियांग लीड रोल में हैं. ये फिल्म 8 अगस्त को रिलीज हो रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, टीम इंडिया ने गवाएं 5 विकेट, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा से बड़ी पारी की उम्मीद; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने मैच में बनाई पकड़; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Preview: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या भारतीय गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें दूसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\